
लखनऊ (राष्ट्र की परम्परा)। पारा थाना क्षेत्र में पुलिस और जंगली जानवर तेंदुए के बीच मुठभेड़ की ख़बर आ रही है। मुठभेड़ में वन विभाग के दरोगा मुकद्दर अली घायल हो गये है। बताया जा रहा है के बुड्ढेश्वर के पास एक शादी समारोह के दौरान एमएम मैरेज लॉन में तेंदुआ घुस आया, जिस से वहाँ भगदड़ मच गयी। लोग जान बचा कर इधर उधर भागने लगे। शादी में हड़कंप मच गया। पुलिस को सूचना दी गयी, पुलिस और वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और उसने तेंदुए को ललकारा, तेंदुआ बाहर निकला और उस ने पुलिस पर हमला कर सिपाही की रायफल छीनने की कोशिश की, जवाब में सिपाही ने तेन्दुए पर गोली चला दी। इस के बाद तेंदुआ विलुप्त हो गया। थोड़ी देर बाद पुलिस जब सीओ काकोरी शकील अहमद के नेतृत्व में तेंदुए की तलाश में दोबारा आगे बढ़ी तो उसने फिर हमला कर दिया। सीओ समेत पुलिस फ़ोर्स जान बचा कर भागी, इस दौरान एक व्यक्ति जान बचाने के लिये लान की छत से कूद गया और बुरी तरह घायल अवस्था में उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वन विभाग और पुलिस की टीम मौके पर है।
More Stories
विवाहिता ने की दहेज उत्पीड़न व भ्रूण हत्या की शिकायत
पुरानी रंजिश में दो पक्षों में मारपीट, कई घायल
ना जोगीरा, ना चौताल गुम हो रही परम्पराएं, आवश्यकता है इनके संरक्षण की