
बहराइच (राष्ट्र की परम्परा) । मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी शिवेन्द्र कुमार मिश्र ने दीवानी कचहरी परिसर का भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया और न्यायलय परिसर के बाहर प्रवेश द्वारों पर सुरक्षा व्यवस्था में तैनात पुलिस कर्मियों को ड्यूटी के प्रति सजग रहने का निर्देश दिया। मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी ने सुरक्षा कर्मियों को निर्देश देते हुए कहा की किन्ही भी परिस्थितियों में अवांछनीय व अराजकतत्व न्यायालय परिसर के भीतर प्रवेश न करने पावें साथ ही अस्त्र-शस्त्र लेकर भी कोई व्यक्ति न्यायालय के अंदर प्रवेश न करने पाये इस बात के लिए उन्हें हमेशा सजग एवं चैतन्य रहना चाहिये।
मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी ने न्यायिक कार्यालयों का भी भृमण कर न्यायिक कर्मियों से सजग रहकर पारदर्शिता के साथ कार्य करने का निर्देश दिया।