August 7, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

नागरिक सुरक्षा कोर कमेटी की बैठक संपन्न, आपदा प्रबंधन में सहयोग के लिए वॉलंटियर्स से जुड़ने की अपील

कुशीनगर (राष्ट्र की परम्परा)। कलेक्ट्रेट सभागार में मंगलवार को जिलाधिकारी महेंद्र सिंह तंवर की अध्यक्षता में नागरिक सुरक्षा कोर कमेटी की बैठक आयोजित की गई। बैठक में आपदा प्रबंधन की रणनीतियों पर चर्चा करते हुए वॉलंटियर की सूची बनाए जाने तथा अधिक से अधिक युवाओं को इससे जुड़ने के लिए प्रेरित करने का निर्णय लिया गया।जिलाधिकारी तंवर ने बताया कि “ऑपरेशन सिंदूर” जैसी घटनाओं के बाद सिविल डिफेंस की भूमिका और भी महत्वपूर्ण हो गई है। उन्होंने कहा कि कोविड-19, बाढ़, आगजनी या युद्ध जैसी स्थितियों में सिविल डिफेंस के वालंटियर्स ने प्रशासन और पुलिस के साथ मिलकर अहम भूमिका निभाई है। अब आवश्यकता है कि जिले में ऐसे प्रशिक्षित वॉलंटियर्स की टीम तैयार हो, जो त्योहारों या आपदा के समय आमजन को राहत पहुंचाने में मदद कर सके।उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि जो नि:शुल्क सेवा के रूप में समाज के लिए कार्य करना चाहते हैं, वे नागरिक सुरक्षा से वालंटियर के रूप में जुड़ें। यह कार्य केवल भीड़ नियंत्रण का नहीं, बल्कि राहत वितरण, सार्वजनिक व्यवस्थाओं के प्रबंधन और लोगों के मनोबल को बनाए रखने का भी है।बैठक में डिप्टी कंट्रोलर सत्यप्रकाश सिंह ने बताया कि इस योजना का उद्देश्य आपदा के समय जन-धन की क्षति को कम करना, अफवाहों पर नियंत्रण रखना, औद्योगिक प्रतिष्ठानों की रक्षा करना और लोगों में विश्वास बनाए रखना है। इसके लिए जिले में 185 वॉलंटियर्स की टीम गठित की जाएगी, जिन्हें विधिवत प्रशिक्षण भी दिया जाएगा।
उन्होंने यह भी बताया कि इस अभियान में संचार सेवा, वार्डन सेवा, हताहत सेवा, अग्निशमन सेवा और कल्याण सेवा सहित संबंधित विभागों को भी शामिल किया जाएगा। सभी विभागों के दायित्वों की विस्तृत जानकारी बैठक में साझा की गई।इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वैभव मिश्रा, अपर जिलाधिकारी न्यायिक प्रेम कुमार, एएसपी सहित समस्त उपजिला मजिस्ट्रेट और अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।