December 24, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

नगर के प्रसिद्ध जूता व्यवसायी रेयाज अहमद का निधन

बरहज/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)
स्थानीय नगर के पटेल नगर पश्चिमी निवासी एवं क्षेत्र के जाने -माने जूता व्यवसायी श्री रेयाज अहमद का, गुरुवार की शाम इंतेकाल (निधन) हो गया।70 वर्षीय रेयाज अहमद लंबे समय से बीमार थे।उनके निधन की सूचना मिलते ही नगर के व्यवसायियों एवं मिलने -जुलने वालों में शोक की लहर दौड़ गई।देर शाम शोक संतप्त परिवार को सांत्वना देने पूर्व राज्य सभा सांसद कनकलता सिंह भी पहुँचीं।आज जुमे की नमाज के बाद नगर के पैना रोड स्थित कब्रिस्तान में उनको सुपुर्दे खाक किया गया।जहाँ मुख्य रूप से मौलाना अनीस अहमद, कारी वसीउल्लाह, हाफिज शमशेर रजा,हाफिज जावेद अख़्तर, डा.ए.एच.लारी,हाजी मोहम्मद नईम,हाजी एस एम मुस्तफा,चाँद आलम, मुजफ्फर हुसैन मंसूरी, अब्दुल खालिक अंसारी, अजीत जायसवाल,श्याम सुंदर जायसवाल,जावेद अख्तर राईन, इमरान इराकी,खुरशेद खान, गुलाम रसूल,सईद अंसारी,मुन्ना वर्मा,धर्मेंद्र वर्मा,जाकिर हुसैन,अफसर जमाल चिश्ती,गौतम सिंह डेका, हसरत अंसारी,छोटे मास्टर,शब्बीर अहमद, मोहम्मद शाहिद,मुख्तार अहमद,मुबारक अली, मोहम्मद मुस्तफा, सेराज अंसारी,नन्हे अंसारी,हरिशंकर चौरसिया, विनय जायसवाल,सुभाषचंद्र गुप्ता,मो.मोबीन,मुरारीलाल जायसवाल,नन्हें इराकी, मो.युनूस अंसारी,मो.आलम आदि भारी तादाद में लोग शामिल रहे।