Thursday, October 30, 2025
Homeउत्तर प्रदेशनगर वासियों ने जर्जर तार और ट्रांसफार्मर की क्षमता वृद्धि की मांग

नगर वासियों ने जर्जर तार और ट्रांसफार्मर की क्षमता वृद्धि की मांग

सलेमपुर/देवरिया।(राष्ट्र की परम्परा)
सलेमपुर नगर के व्यापारियों एवं निवासियों ने विद्युत व्यवस्था को दुरुस्त करने की मांग को लेकर अधिशासी अभियंता विद्युत उपखंड सलेमपुर को ज्ञापन सौंपा। नगर वासियों का कहना है कि नगर के प्रमुख इलाकों—पाठशाला रोड, मोती महल रोड, अल्फा गली, वार्ड नंबर 6, वार्ड नंबर 10 तथा वार्ड नंबर 13 में विद्युत तारों की स्थिति अत्यंत जर्जर हो चुकी है। पुराने और टूटे-फूटे तारों के कारण आए दिन फाल्ट की समस्या आती रहती है, जिससे लोगों को बार-बार बिजली कटौती का सामना करना पड़ता है।

स्थानीय नागरिकों ने यह भी आरोप लगाया कि विगत कई वर्षों से नगर में ट्रांसफार्मर का लोड नहीं बढ़ाया गया है। लगातार बढ़ती जनसंख्या और उपभोक्ताओं की बढ़ती संख्या के चलते ट्रांसफार्मर पर अधिक दबाव है, जिसकी वजह से अक्सर ट्रांसफार्मर जल जाने की समस्या सामने आती रहती है। इस कारण उपभोक्ताओं को घंटों अंधेरे में रहना पड़ता है और व्यापारिक गतिविधियाँ भी प्रभावित होती हैं।

सभासद दीपक सैनी और परवीन पाण्डेय ने बताया कि नगर की समस्याओं को बार-बार विभागीय अधिकारियों के संज्ञान में लाया गया, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्यवाही नहीं हुई। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि शीघ्र ही तारों की मरम्मत और ट्रांसफार्मर की क्षमता वृद्धि का कार्य नहीं किया गया, तो नगर वासी बड़े आंदोलन को बाध्य होंगे।

ज्ञापन सौंपने वालों में सभासदों के साथ-साथ बड़ी संख्या में व्यापारी, महिलाएँ और युवा भी मौजूद रहे। नगरवासियों ने उम्मीद जताई कि इस बार विभाग उनकी समस्याओं को गंभीरता से लेकर जल्द समाधान करेगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments