
बलिया(राष्ट्र की परम्परा)l पालिका परिषद कार्यालय में अपर जिलाधिकारी (भू राजस्व )प्रभारी अधिकारी स्थानीय निकाय त्रिभुवन द्वारा सिटी मजिस्ट्रेट आसाराम वर्मा तथा अधिशासी अधिकारी सुभाष कुमार की उपस्थिति में नगर पालिका परिषद बलिया के सभासद गणों के साथ बैठक की गई सभासदों की विभिन्न मांगों और शिकायतों के निराकरण के लिए प्रभारी अधिकारी स्थानीय निकाय द्वारा विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ एक “नगर समन्वय बैठक” का आयोजन करने हेतु 18 मार्च ,समय शाम 3:00 बजे तय किया गया । प्रभारी अधिकारी स्थानी निकाय त्रिभुवन द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि नागरिकों की अनेक समस्याओं का हल अंतर विभागीय तालमेल द्वारा तत्काल किया जा सकता है ,इसी उद्देश्य से नवीन पहल करते हुए इस तरह की बैठक का आयोजन कराया जा रहा है । आशा है सभासद तथा बलिया के प्रबुद्ध नागरिक इस नवीन मंच का इस्तेमाल करते हुए बलिया नगर के विकास हेतु बेहतर समन्वय स्थापित कर सकेंगे ।
इस समय बलिया शहर के समेकित विकास हेतु चरणबद्ध तरीके से कार्य योजना पर कार्य चल रहा है । इस तरीके की बैठक के आयोजन का लक्ष्य शहर के विकास के साथ-साथ लोगों में संतुष्टि के भाव का संचार करना भी है ।
More Stories
जल जीवन मिशन इकाइयों का निरीक्षण किए विधायक व उप जिलाधिकारी
खेल प्रतियोगिता के विजेता प्रतिभागियों को दिया गया प्रमाण पत्र
अस्थाई मान्यता अवधि समाप्त होने के बाद भी विद्यालय के संचालन पर होगी कार्रवाई