Monday, December 22, 2025
Homeमहाराष्ट्रपिछले दो दिनों से पानी नहीं आने से नागरिक हलाकान

पिछले दो दिनों से पानी नहीं आने से नागरिक हलाकान

टाटा पावर की बिजली फेल होने से हुई थी समस्या, पानी सप्लाई बहाल करने की हो रही है कोशिश-निलेश कलंबे

मुम्बई(राष्ट्र की परम्परा)
कुर्ला पश्चिम के एल वार्ड के अंतर्गत साकीनाका, कमानी, काजुपाड़ा, नवपाड़ा ,:हिल नंबर 3, संजय नगर , अशोक नगर, और गैबंदशाह दरगाह क्षेत्र में पिछले दो दिनों से पानी की सप्लाई पूरी तरह से बंद है। मनपा द्वारा बिना किसी कारण बताएं पानी की सप्लाई बंद करने से स्थानीय नागरिक परेशान है। गौरतलब है कि इस क्षेत्र में कुल 10 से 12 बावड़ी है। जिन पर भूमाफियाओं ने कब्जा कर उन्हें ढक दिया है। कुछ बावड़ी खुली है जिन पर पानी भरने के लिए हजारों की संख्या में स्थानीय जनता में लाइन लगाया था। इस दौरान पानी भरने के लिए कई बार लोगों में धक्का मुक्की भी हो गई। मनपा द्वारा बिना किसी कारण बताएं पानी की सप्लाई रोकने से जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया, कुछ इलाकों में स्थानीय नेताओं द्वारा टैंकर के माध्यम से पानी की सप्लाई कराई गई, लेकिन वह सप्लाई लाखों की जनता के सामने पर्याप्त नहीं थी। पिछले दो दिनों से पानी न आने की वजह से कई परिवारों के लिए पीने के पानी की भी किल्लत हो गई। गौरतलब है कि साकीनाका का यह एरिया 95 प्रतिशत स्लम एरिया है। जिसकी वजह से कई परिवार बाजार से पानी खरीद कर पीने में भी असमर्थ है। इस संदर्भ में एल वार्ड के सहायक जल अभियंता निलेश कलंबे से पानी न आने का कारण जानने के लिए संवाददाता ने संपर्क किया तो उन्होंने बताया कि पवई में पानी के प्लांट को बिजली सप्लाई करने वाले टाटा पावर प्लांट का ग्रिड फेल हो गया है। जिसकी वजह से पानी की सप्लाई नहीं हो पा रही है. निलेश कलंबे ने आश्वासन दिया कि बिजली की बहाली होते ही पानी की सप्लाई पूर्ववत शुरू कर दी जाएगी ।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments