
बहराइच (राष्ट्र की परम्परा) थाना पयागपुर के कार्यरत चौकीदारों को पुलिस अधीक्षक के सौजन्य से चौकीदारों को अपने क्षेत्र में भ्रमण करने के लिए साइकिल व टॉर्च दिया गया,यह सुविधा समय-समय पर विभाग द्वारा चौकीदारों को साइकिल, टॉर्च ,चादर आदि आवश्यक वस्तुएं पुलिस अधीक्षक बहराइच द्वारा चौकीदारों को प्रदान की जाती है। पुलिस अधीक्षक बहराइच के सौजन्य से थाना अध्यक्ष पयागपुर श्यामदेव चौधरी द्वारा बजरंगी लाल यादव निवासी पिपरा पदारथ, जगजीवन लाल निवासी परसिया पंडित, संतोष कुमार निवासी अकरौरा,अश्वनी कुमार निवासी बसनेरा को साइकिल प्रदान की गई और थाने पर तैनात सभी चौकीदारों को टॉर्च मुहैया कराया गया जिससे चौकीदारों को क्षेत्र में आने जाने में कोई दिक्कत ना हो।थानाध्यक्ष पयागपुर श्याम देव ने बताया की शिफ्ट वाइज साईकल प्रदान की जाती है कुछ लोगों को पहले सायकिल मिल चुकी थी ये लोग शेष रह गए थे आज इन लोगों को भी सायकिल आने जाने और गस्त करने के लिए प्रदान की गई है साथ ही साथ सभी चौकीदार को टॉर्च प्रदान की गई है।साईकिल व टार्च पाकर चौकीदारों ने खुशी जताया।इस अवसर पर थानाध्यक्ष पयागपुर श्याम देव,मुख्य आरक्षी यस यन शुक्ला,विकास मिश्रा,दशरथ लाल चौकीदार सहित सभी चौकीदार मौजूद रहे।
More Stories
प्रेमिका ने शादी से किया इनकार, युवक चढ़ा पानी की टंकी पर, पुलिस ने बचाई जान
डीएम की अध्यक्षता में सम्पूर्ण समाधान दिवस संपन्न, शिकायतों के गुणवत्तापूर्ण निस्तारण पर जोर
बिधियानी रोड पर पैचिंग कार्य शुरू, राहगीरों को मिलेगी राहत