
मऊ (राष्ट्र की परम्परा)
प्रदेश सरकार द्वारा महिलाओं के साथ कहीं किसी प्रकार की कोई समस्या ना हो जिसको लेकर शासन द्वारा मिशन शक्ति योजना के तहत विभिन्न गाँवो में चौपाल लगाकर महिला सशक्तिकरण और उनकी समस्याओ को सुनकर मामले का निदान करा रही है।
मंगलवार को स्थानीय ब्लाक के खैराबाद पुलिस चौकी पर गांव समेत आसपास के महिलाओं को जागरूक करते हुए पुलिस उपाधीक्षक डॉ अजय विक्रम सिंह, प्रभारी निरीक्षक संजय त्रिपाठी, सीसीटीएनएस प्रभारी अब्दुल रब समेत महिला पुलिसकर्मियों ने महिलाओं को उनके अधिकार एवं कर्तव्यों का बोध कराया। इस मौके पर पुलिस उपाधीक्षक डॉ अजय विक्रम सिंह ने बताया कि आप किसी भी समस्या के लिए हमारे थाने पर बने हुए महिला हेल्पलाइन एवं महिला कांस्टेबल से संपर्क कर अपनी समस्या को बताएंगे, जिसका शत-प्रतिशत निस्तारण कराया जाएगा। इस मौके पर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अबू हुरैरा समेत चौकी प्रभारी आदर्श श्रीवास्तव एवं समस्त महिला कांस्टेबल मौजूद रही।
More Stories
बेटी की शिक्षा पर संकट: CM से मिला आश्वासन, फिर भी स्कूल ने नहीं मानी फीस माफी, उठा सियासी बवंडर
स्कूल प्रबंधक हत्या कांड का वांछित अभियुक्त मुठभेड़ में घायल, दरोगा की पिस्टल छीनकर की थी फायरिंग
संस्कृत पढ़ने गया विनय बना खूनी!