Tuesday, October 28, 2025
Homeनई दिल्लीछोटी दिवाली 2025: क्या आज खुले रहेंगे बैंक? जानें RBI गाइडलाइन और...

छोटी दिवाली 2025: क्या आज खुले रहेंगे बैंक? जानें RBI गाइडलाइन और हॉलिडे लिस्ट का पूरा अपडेट

नई दिल्ली (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)आज पूरे देश में छोटी दिवाली 2025 (Narak Chaturdashi 2025) का पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है। इस बीच लोगों के मन में यह सवाल है कि क्या आज बैंक खुले रहेंगे या आज बैंक हॉलिडे (Bank Holiday) रहेगा। इसको लेकर रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) की गाइडलाइन के अनुसार हर राज्य में अलग-अलग छुट्टियां तय की जाती हैं।

दरअसल, भारत में सभी बैंकों की छुट्टियां एक जैसी नहीं होतीं। स्थानीय त्योहारों और राज्यवार कैलेंडर के आधार पर छुट्टियां तय होती हैं। ऐसे में अगर आप आज बैंक में कोई जरूरी काम करने की सोच रहे हैं, तो पहले यह जान लें कि क्या आपके राज्य में बैंक बंद हैं या खुले।

आज 19 अक्टूबर (रविवार) को नरक चतुर्दशी यानी छोटी दिवाली के साथ रविवार का अवकाश भी है। इसलिए आज देशभर के सभी बैंक बंद रहेंगे। अगर आप किसी जरूरी बैंकिंग काम के लिए जाने वाले थे, तो आज वह संभव नहीं होगा।

हालांकि, ग्राहकों की सुविधा के लिए नेट बैंकिंग (Net Banking) और मोबाइल बैंकिंग (Mobile Banking) सेवाएं चालू रहेंगी। ग्राहक UPI, डिजिटल वॉलेट और ऑनलाइन ट्रांजेक्शन के जरिए अपने वित्तीय काम निपटा सकते हैं।

क्या दिवाली के दिन भी बंद रहेंगे बैंक?
20 अक्टूबर को दिवाली (Diwali 2025) का पर्व मनाया जाएगा। इस दिन अगरतला, अहमदाबाद, आइजोल, बैंगलुरू, भोपाल, चंडीगढ़, चेन्नई, देहरादून, गुवाहाटी, हैदराबाद, जयपुर, कानपुर, लखनऊ, नई दिल्ली, कोलकाता, रायपुर, रांची, शिमला, शिलांग, विजयवाड़ा और तिरुवनंतपुरम समेत कई शहरों में बैंक बंद रहेंगे।

त्योहारी सीजन के दौरान ATM से नकद निकासी (Cash Withdrawal) बढ़ जाती है। ऐसे में बैंक यह सुनिश्चित करते हैं कि ATM में पर्याप्त नकदी उपलब्ध रहे। अगर किसी ATM में पैसे निकालने में दिक्कत आती है, तो आप UPI या डिजिटल पेमेंट ऐप्स से लेनदेन कर सकते हैं।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments