Friday, November 14, 2025
Homeउत्तर प्रदेशगोल्डन लाइफ चिल्ड्रन एकेडमी में बाल दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया

गोल्डन लाइफ चिल्ड्रन एकेडमी में बाल दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया

भागलपुर/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा ) भागलपुर ब्लॉक अंतर्गत गोल्डन लाइफ चिल्ड्रन एकेडमी में बाल दिवस बड़े ही हर्षोल्लास और उत्साह के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय के प्रबंधक संतोष सैनी, वरिष्ठ शिक्षक राम प्रेम यादव एवं प्रहलाद प्रसाद द्वारा भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर की गई।
इसके पश्चात शिक्षकों ने पंडित नेहरू के जीवन, उनके कार्यों तथा साहित्यिक योगदान पर विस्तृत प्रकाश डालते हुए बच्चों को उनके आदर्शों से अवगत कराया। इस दौरान श्रीमती कालिंदी देवी ने बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का संचालन किया।
कार्यक्रम में कबड्डी, कुर्सी दौड़, बिस्कुट-जलेबी खाने की प्रतियोगिता, गुब्बारा खेल सहित कई रोचक गतिविधियाँ आयोजित हुईं, जिनमें बच्चों ने पूरे उत्साह से भाग लिया। विद्यालय प्रांगण को भव्य रूप से सजाया गया था, जिससे कार्यक्रम का माहौल और भी मनमोहक हो गया।
इस अवसर पर विद्यालय परिवार के प्रिंस कुमार, सौरभ शर्मा, अमर साहनी, प्रीति पांडे, नाजिया खातून, प्रदीप मौर्या, गौरव सहित अन्य लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम अनुशासन और सौहार्दपूर्ण वातावरण में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments