November 21, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

धूम-धाम से मनाया गया बाल दिवस, विभिन्न कार्यक्रमों का हुआ आयोजन

महराजगंज (राष्ट्र की परम्परा)। घुघली ब्लॉक अंतर्गत गंगराई में स्थित एमजीएम इंटर कॉलेज में भारत के प्रथम प्रधानमंत्री व चाचा नेहरू के नाम से विश्व विख्यात पंडित जवाहरलाल नेहरू की 135 वीं जयंती को बाल दिवस के रूप में धूम-धाम से मनाया गया। इस अवसर पर स्कूल में विभिन्न कार्यक्रमों व खेल- कूद का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया । इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक मोहम्मद अफसर अली ने बाल दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू के जन्मदिवस को बाल दिवस के रूप में मनाया जाता है। नेहरू बच्चों से बहुत प्यार करते थे, इसलिए बच्चे भी प्यार से उन्हें चाचा कहते थे। पंडित नेहरू ने अपने जन्मदिवस को बच्चों को समर्पित कर दिया। बाल दिवस बच्चों का दिन होता है। हमें भी पंडित जवाहरलाल नेहरू के जीवन से प्रेरणा लेकर समाज कल्याण के कार्य करने चाहिए। इस दौरान संतोष कुमार गौतम, राम पटेल, अरुण कुमार , मोइन खान ,वंदना सिंह , रोबिना खातून, प्रियंका वर्मा, सरिता, चंद्र केश्वर , अल्ताफ , जैनब खातून साहित सभी अध्यापक एवं अध्यापिकाएं सहित विद्यालय के छात्र- छात्राएं मौजूद रहें।