

मेले में दिखी लोक कला व संस्कृति की झलक
संत कबीर नगर(राष्ट्र की परम्परा)। जनपद मुख्यालय के इंडस्ट्रियल एरिया में स्थित ब्लूमिंग बड्स स्कूल एवं कंगारू किड्स प्री प्राइमरी स्कूल के बच्चों द्वारा गुरुवार को बाल मेले का आयोजन किया गया।
बाल मेले का उद्घाटन मुख्य अतिथि राजीव नयन, जिला प्रचारक राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के साथ विशिष्ठ अतिथिगण महीप बहादुर पाल, अध्यक्ष, सिविल बार एसोसिएशन, रविन्द्र नाथ पाण्डेय, अध्यक्ष कलेक्ट्रेट बार एसोसिएशन, कैलाश नाथ रुंगटा, प्रबंधक हीरालाल रामनिवास इंटर कॉलेज खलीलाबाद, सरदार अजीत सिंह अध्यक्ष गुरुद्वारा प्रबंध समिति द्वारा माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण दीप प्रज्वलन एवं फीता काटकर किया गया।
इस अवसर पर अतिथियों द्वारा सुख-शान्ति के प्रतीक कबूतर और गुब्बारे को आसमान में छोड़ा गया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि संघ के जिला प्रचारक राजीव नयन ने कहा कि विद्यालय के बच्चों के द्वारा वैज्ञानिक और सामाजिक जागरूकता के प्रति जो रुझान देखने को मिला उससे स्पष्ट है कि विद्यालय प्रबंध तंत्र के कुशल नेतृत्व में अध्यापक और बच्चे निश्चित ही अपनी-अपनी प्रतिभा के माध्यम से राष्ट्र व समाज के प्रति समर्पित है।
सिविल बार एसोसिएसन के अध्यक्ष महीप बहादुर पाल ने विद्यार्थियों के वैज्ञानिक दृष्टिकोण और वातावरण के प्रति जागरुकता से सम्बन्धित स्टालों को देखकर बच्चों की सराहना व उत्साहवर्धन करते हुए कहा निश्चित ही के प्रभा सेवा समिति समाज को बच्चों के माध्यम से मजबूत बनाने का कार्य कर रही है।
प्रभा देवी ग्रुप की प्रबंध निदेशिका पुष्पा चतुर्वेदी ने विद्यार्थियो को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि प्रभा देवी ग्रुप पूर्वाचल ही नही बल्कि प्रदेश में शिक्षा के क्षेत्र में और बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध है। श्रीमती चतुर्वेदी ने कहा कि बच्चे ही राष्ट्र के भविष्य हैं इसलिए उनको संस्कार युक्त शिक्षा प्रदान करना हम लोगों का उत्तरदायित्व हैl
आगत अथितियों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए प्रधानाचार्य दिनेश चंद पांडेय ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में हमें असीम संभावनाएं दिखती है इसलिए बच्चों का सर्वांगीण विकास करना हमारी प्राथमिकता है। इसी को ध्यान में रखते हुए विद्यालय परिवार प्रतिवर्ष बाल मेले का आयोजन करता हैl
इसके पूर्व अतिथियों का स्वागत प्रभा सेवा समिति के मुख्य कोऑर्डिनेटर विजय कुमार राय, एग्जीक्यूटिव हेड गिरीश चंद मिश्र, वित्ताधिकारी रवि प्रताप सिंह, व्यवस्था प्रमुख राजेश कुमार पांडेय, कंगारू किड्स की कोऑर्डिनेटर रिया मेहता ने बुके प्रदान कर किया।
बाल मेले में सांस्कृतिक धरोहर और पूर्वांचल की क्षेत्रीय कला संस्कृति को जीवन्त करते हुए कठगोड़वा नृत्य, कठपुतली नृत्य, फरूवाही नृत्य, मदारी, जादूगर, सपेरा आदि का प्रदर्शन किया गया। मेले में बच्चों ने भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया तथा तरह-तरह की खाद्य सामग्री, खिलौनो के स्टाल लगाए थे। जो बाल मेले के आकर्षण के केंद्र बने रहे। इसी के साथ मेले में कुम्भार, लोहार, कसेरा, बांसुरी वाले, गुब्बारे वालों ने भी अपनी अपनी दुकानें सजाई थी और लोगों ने इन दुकानों पर खूब खरीदारी भी की। बीच-बीच में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आमंत्रित जन आनंद ले रहे थे। बच्चो के साथ-साथ उपस्थित अभिभावकों ने भी मेले का लुफ्त उठाते हुए सभी का उत्साहवर्धन किया।
बाल मेले के सफल आयोजन में मेला प्रभारी ईश्वर शरण चतुर्वेदी, कंगारू किड्स की कोऑर्डिनेटर रिया मेहता सहित विद्यालय की शिक्षक-शिक्षिकाओं ने योगदान दिया। कार्यक्रम का सफल संचालन इंद्रेश यादव ने किया।
मेले मे सतविंदर पाल सिंह जज्जी, डॉक्टर सोनी सिंह, राष्ट्रीय महामंत्री, बीटीएसएस, शुभम राय, उमंग छापड़िया, कन्हैया लाल वर्मा, श्याम मंगल, सत्यव्रत मिश्रा,मनीषा मिश्रा, जितेंद्र यादव, सुमित राय, बृजेश पांडेय, डीएन पांडेय, मनीषा पांडेय, विजया त्रिपाठी संजय राय, विनोद वर्मा सहित अनेक गणमान्य जन उपस्थित रहे।
More Stories
संस्कृत पढ़ने गया विनय बना खूनी!
मोहर्रम का मातमी जुलूस श्रद्धा और अकीदत के साथ संपन्न, दुलदुल घोड़ा बना आकर्षण का केंद्र
प्रेम की जीत: मुस्लिम युवती ने हिंदू युवक से की मंदिर में शादी, अपनाया नया नाम