July 6, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

न्यूरो डेवलमेंट थेरेपी से ठीक हो रहे है सेरेब्रल पाल्सी वाले बच्चे- डॉ० नरेन्द्र

गोरखपुर (राष्ट्र की परम्परा)। रविवार को गोरखपुर खजान्ची चौक स्थित रूद्रांश फिजियोथेरेपी एंड चाइल्ड डेवलपमेंट सेंटर पर कानपुर के सुप्रसिद्ध पीडियाट्रिक फिजियोथेरेपिस्ट डा. नरेन्द्र पाण्डेय के द्वारा लगभग 30 बच्चों को नि:शुल्क फिजियोथेरेपी परामर्श दिया गया, जिसमें ऐसे बच्चे शामिल थे जो समय से चल, बैठ, या बोल नहीं सकते। सेंटर के डायरेक्टर डा. त्रयम्बक पाण्डेय ने बताया की सेरेब्रल पाल्सी वाले बच्चों के उपचार में एन डी टी वरदान साबित हो रहा है। डॉ. पाण्डेय ने बताया कि ऐसे बच्चों के सम्पूर्ण विकास के लिए हमारे क्लिनिक पर फिजियोथेरेपी, ओकुपेशनल थेरेपी, स्पीच थेरेपी, एवं बिहेवियर थेरेपी की सुविधा अनुभवी एवं योग्य थेरेपिस्ट के द्वारा उपलब्ध है, जिसका लाभ पूर्वांचल के लोगों को सहजता से मिल सकेगा।इस मौके पर डा. अरविंद सिंह, डा. अंजली पाण्डेय, डा. मनीष पाण्डेय, डा. आदर्श गुप्ता, पत्रकार दुर्गेश मिश्र,शीप्रा पाण्डेय, स्पीच थेरेपिस्ट संजय साहनी, कल्पना गुप्ता आदि लोग मौजुद रहे। कार्यक्रम के समापन पर डा. त्रयम्बक पाण्डेय ने सबको धन्यवाद ज्ञापित करते हुए बताया कि अब प्रत्येक माह के 1 तारीख को कानपुर के सुप्रसिद्ध एवं पचीस वर्षों के अनुभवी पीडियाट्रिक फिजियोथेरेपिस्ट डा. नरेन्द्र पाण्डेय, गोरखपुर मे रूद्रांश फिजियोथेरेपी एंड चाइल्ड डेवलपमेंट पर अपना समय देंगें।