Tuesday, October 14, 2025
Homeउत्तर प्रदेशग्रामीण क्षेत्रों में भी बच्चे शहरों जैसा पाएंगे माहौल- डॉ विवेक सिंह

ग्रामीण क्षेत्रों में भी बच्चे शहरों जैसा पाएंगे माहौल- डॉ विवेक सिंह

बघौचघाट/देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)। विकास खंड पथरदेवा क्षेत्र अंतर्गत शेखपुरा रोड बंजरिया स्थित मदर डिवाइन पब्लिक स्कूल में ग्रीष्मकालीन छुट्टियों के दौरान पांच दिवसीय समर कैंप के समापन समारोह में बच्चों ने पेंटिंग,सिंगिग,डांसिंग,लेटर व नंबर पहचानना, पजल गेम,पेंटिंग,पर्यावरण,समर वेकेशन,जैसे चित्र बनाकर अपनी कल्पनाशक्ति का प्रदर्शन किया।जिसे देखकर उपस्थित शिक्षकों एवं अविभावकों में ख़ुशी की लहर दौड़ पड़ी।बच्चों के अंदर की ये प्रतिभा देख कर सभी प्रसन्न थे।
कैंप में विद्यालय के प्रबंधक डॉ विवेक सिंह पटेल ने कहा कि बच्चों के अंदर की प्रतिभा को विकसित करने के लिए यह विद्यालय हमेशा प्रयासरत रहता है।हम भविष्य में और भी नई गतिविधियों को शामिल करेंगे।जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में भी बच्चे शहरों जैसा माहौल पा सकें l प्रबंधक डॉ विवेक सिंह पटेल ने विद्यालय परिवार के सभी सदस्यों को समर कैंप की सफलता के लिए बधाई दिए।इस दौरान विद्यालय के अध्यक्ष ज्योत्सना देवी,बीएन सिंह,प्रबंधक डॉ विवेक सिंह पटेल, प्रधानाचार्या अर्चना सिंह,शिक्षक अनिल गुप्ता, अंगद चौरसिया,आकाश भारती,पवन केसरी, चंद्रकला सिंह,खुशबू गुप्ता,तेहेजेबा खातून, संगीता सिंह,निधि वर्मा,नाजनीन खातून,प्रियंका यादव,प्रियंका कुशवाहा,प्रतिभा सिंह,नेहा यादव,श्वेता सिंहा,रुकसार खातून,जाहिद, अख्तर,नौशाद समेत अभिभावक मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments