Friday, November 14, 2025
Homeउत्तर प्रदेशउत्कृष्ट अंक पाने वाले बच्चों को किया गया सम्मानित

उत्कृष्ट अंक पाने वाले बच्चों को किया गया सम्मानित

कम्पोजिट विद्यालय चेरो में अंकपत्र एवं पुरस्कार वितरण का कार्यक्रम का हुआ आयोजन

सलेमपुर/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)
कम्पोजिट विद्यालय चेरो में अंकपत्र एवं पुरस्कार वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया l जिसमें कक्षा 1 से 8 के बच्चों को जो प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान पाए है उनको मेडल पहना कर प्रशस्ति पत्र तथा कॉपी पेन देकर पुरस्कृत किया गया l प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों में सोनू शाह, राधिका राजभर, अमित यादव, आरुषि राजभर, चाँदनी कुशवाहा रीतिका गोंड़, आँचल कुशवाहा, निधि यादव वही द्वितीय स्थान पाने वाले छात्र आयुष कुमार, अक्क्ष बरनवाल, नंदनी यादव, किशन यादव, अलखतिब महयू , अलकमा महयू ,अनामिका यादव, फैजान अंसारी तथा तृतीय स्थान पाने वाने छात्रों के नाम पूजा, आसमा खातून, मनीष गुप्ता, अहम राजभर , राज राजभर, आदित्य यादव, संगम यादव और आयुष रहे l इस कार्यक्रम में कक्षा 8 के छात्र छात्राओं की विदाई का कार्यक्रम भी रखा गया l जिसमें कक्षा 8 के बच्चों को कॉपी पेन और पानी बॉटल देकर विदाई किया गया l बेस्ट गार्डियन का पुरस्कार तारकेश्वर कुशवाहा को दिया गया lकार्यक्रम में कंपोजिट विद्यालय चेरो के प्रभारी प्रधानाध्यापक संजय कुमार उपाध्याय, सहायक अध्यापक आशुतोष कुमार मिश्र,रमेश कुमार, रेनू देवी,संजीव कुमार, शशि कान्त भास्कर,अल्पना मिश्रा, दिवाकर कुशवाहा,शिक्षा मित्र गीता शर्मा, सुमन देवी एस एम सी अध्यक्ष तारकेश्वर कुशवाहा एस एम सी उपाध्यक्ष संगीता देवी एवं अन्य अभिभावक गण उपस्थित थेl l

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments