October 22, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

नवीन ऊर्जा के रुप में सोलर ऊर्जा के प्रयोग में बच्चों को किया गया जागरूक

देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)।

उत्तर प्रदेश नवीन एवं नवीनीकरण ऊर्जा विकास अभिकरण यूपी नोएडा देवरिया द्वारा बिजली महोत्सव एवं ऊर्जा दिवस कार्यक्रम का आयोजन युग निर्माण इंटर कॉलेज, देवरिया खास, देवरिया के सभागार में आयोजित हुआ, इस अवसर पर बच्चों द्वारा ऊर्जा संरक्षण पर प्रतियोगिता, पोस्टर प्रतियोगिता , निबंध प्रतियोगिता , भाषण प्रतियोगिता एवं ऊर्जा संरक्षण पर मॉडल प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए मुख्य अतिथि नागरी प्रचारिणी सभा के मंत्री एवं वैज्ञानिक डॉक्टर अनिल कुमार त्रिपाठी ने ऊर्जा संरक्षण की महत्ता बताते हुए यह कहा कि वर्तमान परिदृश्य में जबकि जनसंख्या वृद्धि औद्योगिकरण शहरीकरण इत्यादि की अत्यधिक वृद्धि हो रही है और ऊर्जा की जरूरत है। इसके बिना कोई प्रगति नहीं हो सकती ,ऊर्जा के विकल्प अत्यधिक सीमित है और हमें ऊर्जा संरक्षण पर विचार करने की जरूरत है। यह कार्य पारंपरिक ऊर्जा स्रोतों से संभव नहीं है और इसके लिए हमें अक्षय ऊर्जा के साधनों जैसे सौर ,ऊर्जा पवन ऊर्जा, भूगर्भीय ऊर्जा को बढ़ावा देने की आवश्यकता है। इस अवसर पर यूपी नेडा की परियोजना प्रभारी गोविंद तिवारी द्वारा सोलर रूफटॉप योजना एवं सोलर वाटर एवं ऊर्जा संरक्षण पर बिजली की बचत पर सभी बच्चों को जानकारी दी। राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस के संयोजक अनिल त्रिपाठी ने कहा कि ऊर्जा संरक्षण को अपने जीवन का हिस्सा बनाना होगा आवश्यकता अनुसार बिजली संयंत्रों का प्रयोग करना चाहिए। आज सबसे जरूरी है प्राकृतिक संसाधनों का उपयोग हम अपने जीवन की दिशा तय करें।इस अवसर पर प्रधानाचार्य कमलेश कुमार सेन बच्चों को ऊर्जा संरक्षण एवं ऊर्जा बचत पर बताया। विद्यालय की प्रबंधक संगीता पाण्डेय ने बच्चों को ऊर्जा संरक्षण पर संबोधित किया। इस कार्यक्रम के अवसर पर विद्यालय के प्रशासनिक अधिकारी हरिशंकर मणि त्रिपाठी अध्यापक सुरेंद्र मणि त्रिपाठी ,सुरभि श्रीवास्तव ,आलोक कुमार पांडे ,अमित कुमार दुबे ,अंशिका ,अंजनी इत्यादि लोग उपस्थित रहे।

संवाददाता – गोविन्द मौर्य