Wednesday, October 15, 2025
Homeउत्तर प्रदेशवार्षिकोत्सव कार्यक्रम में सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर बच्चों ने किया मंत्रमुग्ध

वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर बच्चों ने किया मंत्रमुग्ध

उच्च विद्यालय सोहनाग में हुआ वार्षिकोत्सव सह अभिवावक बैठक कार्यक्रम का आयोजन

सलेमपुर/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)। क्षेत्र के उच्च प्राथमिक विद्यालय सोहनाग का वार्षिकोत्सव सह शिक्षक अभिवावक बैठक का आयोजन सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बीच सम्पन्न हुआ। इस दौरान कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि ग्राम प्रधान कामरेड सतीश कुमार ने कहा कि क्षेत्र का यह विद्यालय बच्चों का भविष्य संवारने का कार्य कर रहा है।ग्रामीण क्षेत्र से यही छात्र बाहर निकल कर अपने प्रतिभा का लोहा मनवा रहे हैं। प्रधानाध्यापक जय किशुन ने कहा कि बच्चों को बेहतर शिक्षा देने की हर संभव प्रयास किया जाता है। सभी अभिवावक बच्चों को नियमित विद्यालय भेजने के साथ घर पर भी उनके शिक्षा का ध्यान रखें,जिससे कि उनका भविष्य उज्जवल हो सके। सांस्कृतिक कार्यक्रम में सरस्वती वंदना, स्वागत गीत आलिया व आरुषि ने प्रस्तुत किया।इसके बाद सिद्धार्थ, रिपु,राजकुमार, हिमांशु ने ‘जैसी करनी वैसी भरनी ,नाटक प्रस्तुत कर सबको सोचने पर मजबूर कर दिया।आदित्य कुमार ने काव्य पाठ किया।इसके बाद राधा, नंदिनी, प्रिया, सिंपल व आलोक ने समूह नृत्य प्रस्तुत कर सबका मन मोह लिया।अंत मे बच्चों को पुरस्कार वितरण किया गया। कार्यक्रम को रणविजय सिंह, रंजना श्रीवास्तव, रविप्रताप, धीरेन्द्र द्विवेदी, उमा, ज्ञानंती,फौजदार, आरती, गीता, आसमा, ममता, शबाना दुर्गावती, नूरजहां, प्रशांत सेठी, गायत्री, रविप्रकाश,रामदानी, बरकत, आदि ने सम्बोधित किया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments