July 6, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

स्कूल खोलने के पहले दिन बच्चों का भव्य स्वागत

बघौचघाट/देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)
विकास खंड पथरदेवा क्षेत्र के उच्च प्राथमिक विद्यालय बघौचघाट में ग्रीष्मावकाश के बाद 1 जुलाई मंगलवार को विद्यालय खुलने के प्रथम दिवस प्रारंभ होने के अवसर पर शिक्षकों द्वारा बच्चों का स्वागत बुके,गुलदसता,फुल और चंदन टीका लगाकर किया गया। इसी क्रम में
ग्रीष्मावकाश के बाद विद्यालय प्रथम दिवस प्रारंभ होने के अवसर स्कूल चलो अभियान के द्वितीय चरण और संचारी रोग जागरूकता अभियान का शुभारंभ ग्राम प्रधान रामविलास यादव द्वारा बच्चों का स्वागत बुके,गुलदसता, फुल और चंदन टीका लगाकर किया गया।
इस मौके पर ग्राम प्रधान रामविलास यादव, विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष प्र०प्र० अ० अशरफ अली खान,वीरेंद्र मिश्र,रोशन आरा खातून,हेना वारसी,हरे राम प्रजापति,सत्येंद्र कुमार यादव,अनुराधा मद्धेशिया ,झलरी देवी,सुनैना देवी,आरती देवी,कमलेश एवं अभिभावकों द्वारा बच्चों का स्वागत किया गया। विद्यालय में कुल नामांकन 151 के सापेक्ष जुलाई के प्रथम दिन मंगलवार को 79 बच्चे उपस्थित रहे।