Friday, October 17, 2025
Homeउत्तर प्रदेशवन्य प्राणी सप्ताह के अंतिम दिन बच्चों ने राज्य पक्षी सारस क्रेन...

वन्य प्राणी सप्ताह के अंतिम दिन बच्चों ने राज्य पक्षी सारस क्रेन अभ्यारण्य का किया भ्रमण

संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। प्रभागीय वनाधिकारी हरिकेश यादव ने बताया है कि वन्य प्राणी सप्ताह (01 से 07 अक्टूबर तक) के अंतिम दिन राज्य पक्षी सारस क्रेन अभ्यारण्य बखिरा में आयोजित किया गया। इसका उद्देश्य वन्य जीवों के संरक्षण के प्रति जन मानस को जागरूक करना है।
कार्यक्रम के मुख्यातिथि प्रभागीय वनाधिकारी द्वारा पक्षियों एवं वृक्षों की महत्ता बच्चों को समझा कर एवं फलदार पौध वितरण कर समझाई गई। कार्यक्रम में विशिष्ट ध्यानाकर्षण रहा बखिरा झील से बनें सामानों की प्रदर्शनी। जिसमे गोन की चटाई, गमछे, ताल मखाना, कमलगट्टा, पायदान इत्यादि रहा।जिसको बखिरा का टैग लगा कर ब्रांड बनाने की जरूरत उजागर हुई।
भारतीय वन्य जीव संस्था, नमामि गंगे, गोरखपुर एनवायरनमेंट एक्शन ग्रुप, उच्च प्राथमिक विद्यालय ढोंढया के विद्यार्थी एवं प्रधानाचार्य, बखिरा ताल के ग्रामों के प्रतिनिधि, सभासद इत्यादि के उपस्थिति ने कार्यक्रम को सफल बनाने में अपनी भूमिका अदा की।
बच्चों द्वारा बर्ड वाचिंग एवं वृक्षारोपण भी किया गया। इस अवसर पर क्षेत्रीय वन अधिकारी बखिरा प्रीति पाण्डेय, वन दरोगा विक्रम पासवान, अमित, प्रद्युम्न नमामि गंगे, शशि भूषण यादव, सभासद जसवल जीआईजेड के प्रतिनिधि, उच्च प्राथमिक विद्यालय ढोंढाया
स्कूल के दया प्रकाश गौतम की आदि उपस्थिति रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments