
देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)
जनपद में स्थित कलिंद इंटरमीडिएट कॉलेज पर विद्यार्थियों द्वारा पर्यावरण बचाने के लिए पटाखे नहीं जलाएंगे की शपथ लिएl उक्त अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य वकील सिंह ने कहा कि पर्यावरण का प्रदूषण और ध्वनि प्रदूषण मानव जीवन के साथ हर जीव जंतु के लिए हानिकारक होता हैl हमें सभी जीव जंतु के भविष्य एवं मानव जाति के स्वास्थ्य को ध्यान रखते हुए संकल्प लेना चाहिए कि पटाखा नहीं फोड़ेंगे। पर्यावरण को सुरक्षित रखना हम सब की जिम्मेदारी हैl उक्त अवसर पर विद्यालय की छात्राएं एवं छात्रों ने स्लोगन के माध्यम से सबको जागरूक कियाl विद्यालय की छात्रा फिरदौस ने कहा कि पटाखे नहीं जलाएंगे, पर्यावरण बचाएंगेl सुकन्या मल्ल ने कहा कि पटाखों को करो बंद, नहीं तो रह जाओगे दंग, पृथ्वी का देख ऐसा रंगl दीपक यादव ने कहा कि अबकी बार दीपों की दिवाली, पटाखों से होगी हानिl आशुतोष कुमार ने कहा कि मत फैलाओ अब प्रदूषण, पर्यावरण का करें संरक्षणl उक्त अवसर पर विद्यालय के शिक्षक गण राहुल सिंह, श्रीनिवास पांडे, लालबाबू यादव, कमलेश सिंह, दिलीप यादव ने भी शपथ लियाl
More Stories
7287 लीटर अवैध शराब का न्यायालय के आदेश पर विनष्टीकरण, “ऑपरेशन क्लीन” के तहत बड़ी कार्रवाई
वन महोत्सव विशेष वृक्षारोपण महाअभियान : ‘एक पेड़ माँ के नाम’ को छात्रों ने दी नई उड़ान
संरक्षित गौवंशों की बेहतर देखभाल के दिए निर्देश, गौशालाओं में औचक निरीक्षण