आजमगढ़ ( राष्ट्र की परम्परा )
वेदान्ता इंटरनेशनल स्कूल के बच्चों ने आगामी लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत एक मतदाता जागरूकता रैली निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी 344 गोपालपुरा विधानसभा राजकुमार बैठा के नेतृत्व में निकाली गयी। मतदाता रैली में मत देने के साथ ही नये मतदाता बनने की अपील किया गया। मतदाता जागरूकता रैली में बच्चों ने अपने हाथों में विभिन्न प्रकार के स्लोगन व नारे लिखी तख्तियां लिये थे, जिससे नये मतदाताओं को जुड़ने व मतदान करने की प्रेरणा मिले। इसके साथ ही सभी मतदाताओं को मत देने के लिये सन्देश देने के लिये एक नाटक का भी मंचन किया गया जिसमें यह दिखाया गया कि वोट देना क्यो जरूरी है। नाटक मंचन में यशा जावेद, गंगा सिंह अनुज सिंह, मंशिका सिंह आदि रहे। मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में सहायक बेसिक शिक्षा अधिकारी पंकज यादव, रजिस्ट्रीकरण निर्वाचन अधिकारी राजकुमार बैठा, आर के श्रीवास्तव, शिव गोविंद सिंह प्रबंध निदेशक वेदान्ता इंटरनेशनल स्कूल, प्रधानाचार्य ज़ुबैर हसन, अकेडमी इंचार्ज सुनील त्रिपाठी, सुनील तिवारी, किशन मिश्रा, फहीम अहमद, सुनील चौरसिया, आलोक यादव, नीलम चौहान, स्वेता राय, रम्मन यादव, सूर्यभान यादव सहित विद्यालय के सभी शिक्षक व शिक्षणेत्तर कर्मचारी उपस्थित रहे।
More Stories
सलेमपुर मे अब लगने शुरू होंगे स्मार्ट मीटर- एसडीओ आलोक कुमार
विक्रांतवीर संभालेंगे देवरिया की कमान
बाबा साहब का कथित अपमान जिसे लेकर आज हुआ कांग्रेस का प्रदर्शन- केशवचन्द यादव