Wednesday, October 15, 2025
Homeआजमगढ़वेदान्ता इंटरनेशनल स्कूल के बच्चों ने खेली अबीर-गुलाल की होली

वेदान्ता इंटरनेशनल स्कूल के बच्चों ने खेली अबीर-गुलाल की होली

आजमगढ़ (राष्ट्र की परम्परा)l जिले के सगड़ी तहसील क्षेत्र के बंकट बाजार के पास स्थित वेदान्ता इंटरनेशनल स्कूल में होली के महत्व को बताते हुये प्रिंसिपल आरएस शर्मा ने कहा कि भारतीय त्योहारों में होली का बहुत महत्व है। होली भारत के प्रमुख त्योहारों में से एक है। होली को फाल्गुन या वसंत ऋतु के आगमन के लिए महत्वपूर्ण माना जाता हैl इसे फाल्गुन मास की पूर्णिमा के दिन मनाया जाता है। होली का त्योहार सर्दियों के मौसम के अंत का भी प्रतीक है। यह बहुत सारे रंग, पानी के फुहारे और गुब्बारों के संग इस दिन को और रंगीन कर देता है।

प्रबंध निदेशक शिव गोविंद सिंह ने बताया कि होली एक सौहार्दपूर्ण त्यौहार है, जिसमें लोग वर्षों पुरानी दुश्मनी, लड़ाई, झगड़ा भुलाकर एक दूसरे से गले मिल जाते हैं, इसीलिए इस त्यौहार को दोस्ती का भी प्रतीक कहा गया है। इस दिन समाज में कोई ऊंच-नीच नहीं देखता। सभी लोग एक दूसरे को गले लगा कर होली का त्यौहार मनाते हैं। इससे समाज में ऊंच-नीच की खाई कम होती है, इसलिए यह त्यौहार सामाजिक महत्व भी रखता है। इस दिन सभी लोग आपस के गिले शिकवे मिटाकर मिलते है और सभी को रंग लगाकर होली की शुभकामनाएं देते है। होली के दिन बुराई पर अच्छाई की जीत हुई थी इसलिए लोगों को इस त्यौहार से शिक्षा मिलती है कि चाहे बुराई कितनी भी बड़ी क्यों ना हो, हमेशा अच्छाई की जीत होती है। भारत में होली का त्यौहार सभी के जीवन मे बहुत सारी खुशियॉ और रंग भरता है, लोगों के जीवन को रंगीन बनाने के कारण इसे आमतौर पर ‘रंग महोत्सव’ कहा गया है।
वेदान्ता इंटरनेशनल स्कूल के बच्चे रंग विरंगे मुखैटों के साथ ही रंग विरंगे टोपियों में बहुत ही अच्छे और आकर्षक लग रहे थे। बच्चे आपस में गुलाल लगाकर और फूल वर्षाकार एक दूसरे से गले लगने के साथ ही गानों पर झूमकर अपने मस्ती प्रदर्शित करने के साथ ही अपनी संस्कृति और सभ्यता का परिचय दे रहे थे।
प्रबंध निदेशक शिव गोविंद सिंह ने सभी चालक के साथ ही सभी चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों को, अबीर गुलाल लगाने के साथ ही गले लगाकर सबको होली की शुभकामनाये दिया। इस कार्यक्रम के आयोजन के लिये आर एस शर्मा व नीलम चौहान को बधाई व धन्यवाद दिया। इस अवसर पर सभी बच्चों के साथ ही सुनील त्रिपाठी सहित सभी शिक्षक व शिक्षणेत्तर कर्मचारी उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments