November 22, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

राज ग्लोबल एकेडमी के बच्चों ने कानपुर में आयोजित “कामफेस्ट 2022” में फहराया पूर्वांचल का परचम

संत कबीर नगर(राष्ट्र की परम्परा)। सेठ अनन्त राम जयपुरिया स्कूल, कानपुर द्वारा आयोजित 13 अक्टूबर से 16 अक्टूबर तक चले चार दिवसीय अखिल भारतीय कंप्यूटर ज्ञान प्रतियोगिता ‘कामफेस्ट 2022’ में जिले के राज ग्लोबल एकेडमी, खलीलाबाद के छात्रों ने पूर्वांचल का प्रतिनिधित्व किया। इस प्रतियोगिता में भारत वर्ष के 42 प्रसिद्ध स्कूलों के 540 से अधिक प्रतिभागियों ने 40 से ज्यादा कैटेगरी के इवेंटस में भाग लिया।
इस प्रतियोगिता में राज ग्लोबल एकेडमी की कक्षा 9 की रोजदीप कौर ने पेंसिल ब्रेन में प्रथम स्थान, दीपक आर्या कक्षा 9 तथा आयशा खान कक्षा 5 को जर्नलोटोपिया में दूसरा स्थान एवं रोजदीप कौर ने विड-एड में तीसरा स्थान प्राप्त कर विद्यालय एवं अपने क्षेत्र का नाम गौरवान्वित किया।
इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले अन्य बच्चों भव्या त्रिपाठी, खुशी सिंह, आंचल चौधरी, प्रांजल यादव, प्रसून पांडेय, आर्यन यादव, मान्यता पांडेय, सौरभ वेदकर, लक्ष्यमणि त्रिपाठी, सुकृति मणि त्रिपाठी तथा कृतार्थ गुप्ता ने अपने-अपने इवेंट “टाइम अप”, “सेसन विगीन”, “जैमआन हैम” लास्ट इन रेन्डीशन के फाइनल राउंड में जगह बनाकर उपस्थित जन समूह के आकर्षण के केंद्र बने रहे।
प्रतिभागियों की टीम का नेतृत्व विद्यालय प्रशासिका (श्रीमती) सीमा सिंह तथा शिक्षक अमृत राज जायसवाल ने किया। छात्रों को प्रतियोगिता हेतु दक्ष करने में विद्यालय के शिक्षक आशीष अधिकारी का विशेष योगदान रहा।
कामफेस्ट-22 से लौटने पर टीम का स्वागत विद्यालय के प्रबंध निदेशक राजेश्वर सिंह, निदेशक डॉ. डी.पी. सिंह एवं विद्यालय के प्रधानाचार्य अजय कुमार भारद्वाज ने विद्यालय परिवार के साथ किया।
इस अवसर पर आयोजित अभिनंदन समारोह में प्रबंध निदेशक राजेश्वर सिंह, विजयी छात्रों के अभिभावक गुरदीप सिंह, दानिश खान तथा मीरा आर्य को विजेताओं के प्रशस्ति पत्र तथा स्मारिका प्रदान किया।
विद्यालय के प्रधानाचार्य अजय कुमार भारद्वाज ने छात्रों को पढ़ाई तथा सह शैक्षणिक गतिविधियों को एक साथ आयोजित करने वाले कारकों पर प्रकाश डाला।
एकेडमी के प्रबंध निदेशक राजेश्वर सिंह ने सभी छात्र-छात्राओं को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि बेहतर शिक्षा के लिए एकेडमी में संसाधनों की कमी नही होने पायेगी।
समारोह के अंत में विद्यालय के निदेशक डॉ. डी.पी. सिंह ने उपस्थित जनसमूह का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि विद्यालय छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए सदैव तत्पर व कटिबद्ध रहेगा।
इस अवसर पर एकेडमी के छात्र-छात्राओं सहित अध्यापकों व अभिभावकों के साथ अन्य लोग उपस्थित रहे।