July 7, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

एसएसबी द्वारा सीमावर्ती स्कूलों के बच्चों को वाहिनी के सीमा चौकी का भ्रमण कराया गया

बहराइच (राष्ट्र की परम्परा) 42वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल की सीमा चौकी कोदिया के द्वारा आदर्श इंटर कॉलेज जमुनहा के छात्र/ छात्राओं को आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत होने वाले इवेंट अपने पुलिस बल को जाने “एकता” विषय पर सीमा चौकी का भ्रमण कराया गया, सशस्त्र सीमा बल के सीमा चौकी कोदिया के प्रभारी उप निरीक्षक सामान्य नारायण बरुआ के द्वारा सीमा की सुरक्षा कर रहे सशस्त्र बलों के बारे में व सशस्त्र सीमा बल के गौरवशाली इतिहास तथा अपनी कार्यप्रणाली के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी गई। इस क्रम में आदर्श इंटर कॉलेज के शिक्षक केदारनाथ तिवारी एवं सशस्त्र सीमा बल के सहायक उप निरीक्षक सामान्य धर्मेंद्र कुमार गुप्ता, आरक्षी सामान्य राकेश कुमार व अन्य कार्मिक उपस्थित रहे।