
महराजगंज(राष्ट्र की परम्परा)। बचपन ए प्ले स्कूल तथा ए बी इंटरनेशनल स्कूल के बच्चों ने ऑन-लाइन पर्यावरण दिवस बड़े ही धूम-धाम के साथ मनाया।
इस अवसर पर विद्यालय के निदेशक अंजली त्रिपाठी ने अपने उद्बोधन में कहा कि पर्यावरण संरक्षण के लिए पेड़ लगाना आवश्यक है क्योंकि पेड़ों से हमें प्राण वायु मिलती है। स्वच्छता व सुरक्षा के लिये प्रेरित कर बच्चों को पौधे लगाना, जल बचाना, बिजली बचाना, पाली बैग का प्रयोग न करना, डस्टबिन का प्रयोग करने के लिये प्रेरित किया गया।
इस दौरान अथर्व, जोया, कृष्ण, विराट, आयुष, आकृति, जिया, अयन, ओजस, जयप्रकाश , आन्या ,लक्ष्य ,अमीश, सायमा, अनुराग,किरन श्रेयांशिकां सहित तमाम बच्चों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया।
