July 14, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

प्रधानमंत्री मोदी के साथ बच्चों ने की परीक्षा पर परिचर्चा

देवरिया/राष्ट्र की परम्परा
स्थानीय कलिंद इंटरमीडिएट कालेज खरजरवां में मानव संसाधन मंत्रालय द्वारा आयोजित परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम में विद्यालय की छात्र- छात्राएं सम्मलित हुए।जिसमें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि परीक्षा के समय बिल्कुल तनाव मुक्त रहें। उत्साहित होकर परीक्षा दें, किसी से प्रतिस्पर्धा न करें स्वयं से प्रतिस्पर्धा करें। अंक के पीछे न भागे। जीवन एक अवसर है इस अवसर का लाभ उठाये। अपने दोस्तो से ईर्ष्या न करे दोस्तों का साथ दे हमेशा अच्छे दोस्तों का चुनाव करें, उसके अच्छाइयों से सीखे कमजोर दोस्तों की मदद करें। अभिभावक जन अपने बच्चों के उपर दवाव न बनाये। उसे प्रोत्साहित करें उसके रुचि के हिसाब से उसे कार्य करने दें। दूसरे से तुलना न करें। असफलता से घबराये नही उसकी कमजोर कड़ी को ढूंढ़कर उसे दूर करें। निश्चित रूप से सफलता मिलेगी। इस अवसर पर विद्यालय के कक्षा 9, 10, 11 और 12 के छात्र-छात्राओ ने भाग लिया। छात्राओं में सुकन्या, तान्या, प्रीति, नादिया, छात्र सत्यम मिश्र, स्पर्श राव, इन्जमाम, प्रिन्स, अनमोल दीपक आदि सैकड़ो विद्यार्थियों के साथ विद्यालय के शिक्षक श्रीनिवास सिंह, अनूप गुप्ता, अंकिता त्रिपाठी,दुर्गेश चौरसिया अलीशेर मंसूरी इत्यादि अध्यापक गण के साथ विद्यालय प्रधानाचार्य विशेष रूप से मौजूद रहें।