Wednesday, December 24, 2025
Homeउत्तर प्रदेशशारदा संगोष्ठी व वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में थिरके बच्चे

शारदा संगोष्ठी व वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में थिरके बच्चे

मऊ ( राष्ट्र की परम्परा ) जनपद के शिक्षा क्षेत्र रतनपुरा के प्राथमिक विद्यालय सकरा पर शारदा संगोष्ठी एवं वार्षिकोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यालय के बच्चों ने विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रमों को प्रस्तुत कर उपस्थित लोगों का दिल जीत लिया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पधारे खंड शिक्षा अधिकारी अरविंद कुमार ने मां सरस्वती के चित्र के सम्मुख दीप जलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इसके पश्चात अपनी कक्षाओं में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले छात्र छात्राओं को मेडल प्रदान कर हौसला बढ़ाया।अपने संबोधन में उन्होंने परिषदीय विद्यालयों में विद्यार्थियों की शिक्षा के लिए सरकार द्वारा प्रदान की जा रही सुविधाओं की की चर्चा करते हुए अभिभावकों से अपने छः से चौदह वर्ष के पाल्यों का प्रवेश निकटवर्ती परिषदीय विद्यालय में कराने का आग्रह किया। इसके साथ ही उन्होंने शिक्षकों से विद्यालय में उच्च कोटि के शैक्षिक माहौल को सृजित करने में हर तरह का सहयोग प्रदान करने की बात कही। कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्राम प्रधान द्रोणाचार्य मौर्य ने किया।इस दौरान बिकाऊ प्रसाद मौर्य, वीरेन्द्र सिंह (प्र.अ.),अमीन अज़हर, उदयभान सिंह,पूनम मौर्या, जनार्दन मौर्य सहित बड़ी संख्या में अभिभावक व बच्चे उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments