बच्चो के मिड डे मील कहा गायब हो जा रहा है
रानीपुर/मऊ(राष्ट्र की परम्परा)
योगी सरकार जहा कंपोजिट एवं प्राथमिक विद्यालयो पर बच्चो को हर सुविधा देने के लिय हर समय तत्पर है, वही उन के कुछ कर्मचारी उन के सभी आदेशो को अनदेखा कर अपनी मन मानी करते नजर आ रहे है । बच्चो के हिस्से का खाना व दूध देने में घोर लापरवाही की जा रही है, जिसके कारण ग्रामीणों में काफी आक्रोश नजर आ रहा है।
बता दे की स्थानीय ब्लाक क्षेत्र फतेहपुर में स्थित बी आर सी से मात्र दो सौ मीटर पर कंपोजिट विद्यालय फतेहपुर पर बच्चो को नही मिल रहा मिड डे मील के मैनू के हिसाब से दूध, जब की उच्च अधिकारियों का आदेश है की बच्चो को मिड डे मील के मैनू के अनुसार ही भोजन या दूध और फल मिलना चाहिए, लेकिन विद्यालय के प्रधानाचार्य के मनमानी से नही मिल पा रहा बच्चो को मिड डे मिल । कंपोजिट विद्यालय फतेहपुर पर कार्यरत अध्यापिका पूनम सिंह के मन मानी से बुधवार को बच्चो को तहरी के साथ दूध मिलना था लेकिन बच्चो को तहरी तो मिली लेकिन दूध नही मिला। जब इस संबंध में बेसिक शिक्षा अधिकारी संतोष कुमार उपाध्याय से पूछा गया तो उनका कहना है की मेरे संज्ञान में ऐसा कोई मामला नही था, आप के द्वारा आया इस मामले की जांच कर उचित कार्यवाही की जाएगी । कंपोजिट विद्यालय फतेहपुर में बच्चो को भोजन करने के लिए भी कोई व्यवस्था नही, इधर उधर चल कर भोजन करने को मजबूर है बच्चो पर नही दे रहा कोई ध्यान, उच्च अधिकारियों का नही है ध्यान जिसके कारण प्रधानाध्यापिका कर रही है मनमानी।
More Stories
ट्रक और डबल डेकर बस की जोरदार टक्कर में पांच की मौत
सिटीजन फोरम की पहल, हिंदी की पाठशाला कार्यक्रम आयोजित
जयंती की पूर्व संध्या पर दी गई मुलायम सिंह यादव को श्रद्धांजलि