Tuesday, December 23, 2025
Homeउत्तर प्रदेशविद्यालय में बच्चो और अध्यापकों ने किया वृक्षारोपण

विद्यालय में बच्चो और अध्यापकों ने किया वृक्षारोपण

सलेमपुर/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा) आज यूपीएस मझवालिया न 4 में सरकार की मंशा के अनुसार पौधा रोपड़ का कार्य बच्चो और ग्रामवासी के सहयोग से हुआ अब तक 50 पौधे को लगाया जा चुका है । स्कूल के प्रभारी प्रधानाध्यापक अभिषेक सिंह का लक्ष्य है कि हर महीने जिन बच्चो का जन्मदिन हो उनका जन्मदिन मनाते हुए उनके नाम से एक वृक्ष हर महीने लगाया जाए इससे हमारा पर्यावरण सुरक्षित रहेगा इससेआने वाले समय मे बच्चे अपने नाम से लगे वृक्ष को याद करके खुश रहेंगे साथ मे सहायक अध्यापक मधुकांती चौधरी ने वृक्ष के महत्त्व को बच्चो को बताया सभी बच्चे पौधा लगाने के बाद प्रसन्नचित नजर आएं शुभम अंजली चांदनी आकाश प्रकाश सन्नी पांडे रोशन पांडेय अनूप सभी बच्चो ने पौधा लगाने मे सहयोग किया ग्रामवासी मे मोनू श्रीराम गुप्ता लल्लन पटेल परमेश्वर पटेल मौजूद रहे ।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments