भागलपुर/ देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)। भागलपुर में संगीत में श्री राम कथा का समापन दिवस के दिन मुख्य कथा वाचिका बाल किशोरी सुषमा द्विवेदी ने बताया कि भगवान भक्ति के वशीभूत होते हैं। सीता स्वयंवर से लेकर के सारी लीलाओं में उन्होंने कहा कि भगवान को अगर श्रद्धा और भाव से कोई पुकारे तो वह दौड़े चले आते हैं। आपको बता दे की भागलपुर में चल रहे श्री राम कथा का आयोजन, शिवपूजन जायसवाल, अनिल जायसवाल, हरि ओम जायसवाल द्वारा प्रवचन का आयोजन किया जाता है। पूर्व वर्षों की भांति इस वर्ष में संगीत में श्री राम कथा का आयोजन हुआ उसमें मंच का संचालन रामाज्ञा मिश्रा द्वारा किया गया। रामाज्ञा मिश्रा बताया कि यह राम कथा स्वर्गीय सावित्री देवी की पावन स्मृति में कराया गया है। आज से 56 वर्ष पहले सावित्री देवी ने प्रवचन का शुभारंभ किया था। जो हर वर्ष होता चला रहा है। इस प्रवचन में नित्यानंद मिश्रा द्वारा सभी आयोजक बंधु व कथावाचक को स्मृति चिन्ह व अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया। अवसर पर गुड्डू जायसवाल, अश्वनी जायसवाल, कुलदीप मौर्य, गिरीश जायसवाल, सूर्य देव यादव, भाग्य उदय पांडे माखनलाल स्वर्णकार, शिवजी जायसवाल शंभू जयसवाल शिव शंकर जायसवाल, केशव जायसवाल, शत्रुघ्न मिश्रा, गुलाब जायसवाल, संतोष मद्धेशिया, विनय जायसवाल, मोहन जयसवाल, आदित्य जायसवाल, राम मिश्रा इत्यादि हजारों की संख्या में लोग कथा श्रवण कर रहे थे।
More Stories
ट्रक और डबल डेकर बस की जोरदार टक्कर में पांच की मौत
सिटीजन फोरम की पहल, हिंदी की पाठशाला कार्यक्रम आयोजित
जयंती की पूर्व संध्या पर दी गई मुलायम सिंह यादव को श्रद्धांजलि