सड़क हादसे में बालक की मौत - राष्ट्र की परम्परा
August 20, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

सड़क हादसे में बालक की मौत

उतरौला/बलरामपुर(राष्ट्र की परम्परा) सड़क हादसे में एक ग्यारह वर्षीय बालक की हुई मौत, परिजनों में मचा कोहराम।
सोमवार की रात्रि लगभग आठ बजे बदलपुर चौखड़िया निवासी इरशाद अहमद पुत्र राहत अली 11वर्ष बदलपुर तिराहे पर सड़क पार कर रहा था कि तेज रफ्तार से आ रही डीसीएम ने जोरदार टक्कर मार दी जिससे इरशाद अहमद की घटना स्थल पर ही मौत हो गई।स्थानीय लोगों ने डीसीएम का पीछा कर पुलिस के हवाले किया जबकि वाहन चालक फरार हो गया है।घटना की सूचना पाते ही परिजनों में कोहराम मच गया बताया जाता है कि मृतक इरशाद अहमद अपने माता पिता का एकलौता लड़का था।पुलिस डीसीएम को कब्जे में लेकर विधिक कार्यवाही शुरू कर दी है।