December 24, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

आईजीआरएस का मुख्य सचिव ने की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से की समीक्षा

22जुलाई को होगा बृहद वृक्षारोपण

गोरखपुर(राष्ट्र की परम्परा)l मुख्य सचिव दुर्गाशंकर मिश्र ने 22 जुलाई को वृहद वृक्षारोपण करने और आईजीआरएस के लंबित मामलों का गुणवत्ता से निस्तारण करने के लिए वीडियो कांफ्रेंसिंग कर कहा कि, जनता की शिकायतों का समय पर निस्तारण नहीं होने से भ्रष्टाचार बढ़ता है। उन्होंने कहा कि शिकायतों का निस्तारण और शिकायतकर्ता की संतुष्टि शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। जिलाधिकारी और मंडलायुक्त शिकायतों का समयबद्ध निस्तारण कराएं। मुख्य सचिव ने बुधवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये संबंधित विभाग की समीक्षा की मिश्र ने जनशिकायतों के समयबद्ध व गुणवत्तापरक निस्तारण के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि शिकायतों का समाधान करना ही पर्याप्त समाधान नहीं, शिकायतकर्ता संतुष्ट भी होना चाहिए। आईजीआरएस में असंतुष्ट फीडबैक से संबंधित शिकायतों की वरिष्ठ अधिकारी स्वयं नियमित समीक्षा करें। उन्होंने कहा कि असंतुष्ट शिकायतकर्ताओं से अधिकारी सीधे संवाद कर उनकी समस्यायों का निस्तारण कराएं। शिकायतकर्ता को अपनी समस्या का समाधान कराने के लिए कार्यालयों के चक्कर न लगाने पड़े।मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा ने कहा कि उत्तर प्रदेश में ‘वन महोत्सव की तैयारियां जोर शोर पर हैं, सरकार इस साल 35 करोड़ पौधारोपण करवाने का लक्ष्य रखा है। इस अभियान के तहत सभी सरकारी अधिकारियों और कर्मचारियों को भी कम से कम एक पौधा लगाना जरूरी है. सरकार ने 22 जुलाई और 15 अगस्त दोनों दिन सभी गांव की कम से कम 1000 पौधे ऑफिसों के प्रत्येक कर्मचारी अपने घर के सामने या मोहल्ले के पार्कों में एक-एक पौध अवश्य लगाने व उसकी सुरक्षा का संकल्प का निर्देश दिया हैं।
मुख्य सचिव ने कहा कि प्रदेश के सभी कार्मिक कम से कम एक पौधा घर के बाहर, पार्क, सड़क, कालोनी आदि में अवश्य लगाएं पौधे के साथ तस्वीर को हरीतिमा अमृत वन मोबाइल एप पर अपलोड किया जाए कर्मचारियों द्वारा स्वंय की प्रेरणा से अपने मोहल्ले में वृहद पौधेरोपण महोत्सव का आयोजन कर लोगों को इस अभियान में शामिल होने के लिए प्रेरित किया करें। मंडल आयुक्त सभागार में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान मंडल आयुक्त अनिल ढींगरा, जिलाधिकारी कृष्ण करुणेश, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉक्टर गौरव ग्रोवर, अपर आयुक्त अजयकांत सैनी, सीडीओ संजय कुमार मीना, डीएफओ विकास यादव, बीएसए रमेंद्र सिंह, एडीएम प्रशासन पुरुषोत्तम दास गुप्ता सहित संबंधित विभागों के संबंधित अधिकारी गण मौजूद रहे।