Tuesday, October 14, 2025
HomeNewsbeatमुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना: युगलों को मिलेगा एक लाख रुपये तक का...

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना: युगलों को मिलेगा एक लाख रुपये तक का लाभ

मऊ (राष्ट्र की परम्परा) जनपद मऊ में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत नवम्बर 2025 के प्रथम सप्ताह में आयोजित होने वाले सामूहिक विवाह कार्यक्रम की तैयारियाँ अंतिम चरण में हैं। जिला समाज कल्याण अधिकारी अनुज कुमार ने बताया कि इस योजना के तहत जनपद को 526 युगलों का लक्ष्य प्राप्त हुआ है।

इसे भी पढ़ें –भाई ने ‘इज्जत’ के नाम पर बहन को पानी में डुबोकर दी दर्दनाक मौत, खुद पहुंचा पुलिस के पास

इस योजना का लाभ उठाने के लिए इच्छुक युगलों को cmsvy.upsdc.gov.in वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन करना होगा और आवेदन की हार्ड कॉपी अपने विकास खंड कार्यालय, नगर पंचायत/नगर पालिका कार्यालय या जिला समाज कल्याण अधिकारी कार्यालय में जमा करनी होगी।

इसे भी पढ़ें –विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के साक्षात्कार तिथियाँ जारी – तैयार रहें अपने दस्तावेज़ लेकर

योजना के तहत लाभार्थियों को कुल ₹1,00,000/- तक का लाभ मिलेगा, जिसमें शामिल है:
₹25,000/- वैवाहिक उपहार सामग्री के रूप में
₹60,000/- आर्थिक सहायता कन्या के बैंक खाते में
₹15,000/- आयोजन व्यय हेतु
जिला समाज कल्याण अधिकारी ने यह भी बताया कि योजना में सम्मिलित युगलों की बायोमैट्रिक/फेस अटेंडेंस करवाई जाएगी, ताकि पारदर्शिता सुनिश्चित की जा सके।

जनपद के समस्त सम्मानित नागरिकों से अनुरोध है कि वे इस योजना का लाभ उठाने के लिए समय रहते आवेदन प्रक्रिया पूरी करें और हार्ड कॉपी जमा कर दें।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments