May 1, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

मुख्यमंत्री योगी ने किया महन्त दिग्विजयनाथ प्रेक्षागृह शिलान्यास

डीडीयू के हीरक जयंती समारोह में अनेक कार्यक्रम आयोजित

गोरखपुर (राष्ट्र की परम्परा)। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के 75वें स्थापना दिवस, हीरक जयंती के अवसर पर कई महत्वपूर्ण कार्यक्रमों में भाग लिया। इस अवसर पर उन्होंने महन्त दिग्विजयनाथ प्रेक्षागृह का शिलान्यास किया। जिसकी लागत ₹4310.29 लाख है। इस प्रेक्षागृह में 1500 सीटों वाला ऑडिटोरियम, दो 200 सीटों वाले कॉन्फ्रेंस हॉल और 500 सीटों का एक्जीबिशन हॉल शामिल है।
मुख्यमंत्री योगी ने हीरक जयंती द्वार का शिलान्यास और हीरक जयंती स्टेडियम की शिलापट्टिका का अनावरण भी किया। यह द्वार विश्वविद्यालय की 75 वर्षों की गौरवगाथा का प्रतीक होगा।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने स्मृति सिक्का और विशेष डाक टिकट का विमोचन किया। स्मृति सिक्का तांबे से बना है और इसका व्यास 44 मिमी और वजन 35 ग्राम है। विशेष डाक टिकट पर विश्वविद्यालय के मुख्य द्वार की छवि और “75 वर्ष” अंकित है।
मुख्यमंत्री ने विश्वविद्यालय द्वारा निर्मित डॉक्यूमेंट्री और थीम सॉन्ग का लोकार्पण किया। यह डॉक्यूमेंट्री विश्वविद्यालय की 75 वर्षों की गौरवशाली यात्रा का संक्षिप्त लेकिन प्रभावशाली दृश्य चित्रण प्रस्तुत करती है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विश्वविद्यालय की 75 वर्षीय उपलब्धियों, शैक्षणिक प्रगति, अनुसंधान कार्यों और सामाजिक योगदान को समाहित करने वाली विशेष स्मारिका का विमोचन किया। इसके अलावा, “संवाद” पत्रिका और नाथ पंथ और बौद्ध परंपरा पर आधारित ग्रंथ तथा अफरमेटिव एक्शन एंड सोशल जस्टिस इन इंडिया पुस्तक का भी लोकार्पण किया।
मुख्यमंत्री ने विश्वविद्यालय परिसर में संचालित ‘स्मृति उपहार केंद्र’ का अवलोकन किया। इस केंद्र पर विश्वविद्यालय के प्रतीक-चिह्न युक्त विविध आकर्षक सामग्री उपलब्ध है।
हीरक जयंती समारोह की अध्यक्षता कुलपति प्रो. पूनम टंडन ने किया और इस अवसर पर विभिन्न विभागों से आचार्यगण, अतिथिगण और छात्र-छात्रएं उपस्थित रहे।