जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक सहित जनपद के आला अधिकारी बैठक में वर्चुअली हुए शामिल
देवरिया ( राष्ट्र की परम्परा)।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आगामी दुर्गापूजा एवं अन्य त्योहारों को शांतिपूर्ण ढंग से मनाने के दृष्टिगत आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आगामी त्यौहार को लेकर के जिला प्रशासन विशेष सतर्कता बरते। पूजा पंडाल इस तरह से लगाये जाए, जिससे आम जनमानस को आवागमन में असुविधा न हो। पूजा स्थलों के निकट साफ-सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। रात को विशेष पेट्रोलिंग की जाए। किसी भी तरह की अफवाह को रोकने के लिए सोशल मीडिया की विशेष निगरानी की जाए। बैठक में जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह, पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा, मुख्य विकास अधिकारी रवींद्र कुमार, सीएमओ डॉ राजेश झा, अपर जिलाधिकारी प्रशासन गौरव श्रीवास्तव, डीपीआरओ अविनाश कुमार एवं मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ पीएन सिंह वर्चुअली जुड़े।
More Stories
डीडीयू की कुलपति प्रो. पूनम टंडन को मिला ऋषिका गार्गी सम्मान
पुलिस अधीक्षक ने बघौचघाट थाना का किया औचक निरीक्षण,दिए आवश्यक दिशा निर्देश
गर्रा नदी का जलस्तर बढ़ा प्रशासन अलर्ट