December 23, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह में परिणय सूत्र में बधेंगें 150 से अधिक जोड़ें

विकासखंड परिसर श्रीदत्तगंज एवं विकासखंड परिसर हरैया सतघरवा में आयोजित होगा मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह

बलरामपुर (राष्ट्र की परम्परा)। जिला समाज कल्याण अधिकारी एमपी सिंह ने बताया कि कल दिनांक 14 दिसंबर को जनपद में विकासखंड श्रीदत्तगंज एवं विकासखंड परिसर हरैया सतघरवा में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह का आयोजन किया जाएगा। जनपद में कुल 150 से अधिक जोड़ों के विवाह का लक्ष्य रखा गया है। विकासखंड परिसर श्रीदत्तगंज में कार्यक्रम को सकुशल रूप से संपन्न कराए जाने हेतु सहायक अभियंता लघु सिंचाई एवं विकासखंड परिसर हरैया सतघरवा में जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी को नोडल अधिकारी बनाया गया है। जिला पंचायत राज अधिकारी एवं अधिशासी अधिकारी कार्यक्रम स्थल पर साफ-सफाई एवं जलापूर्ति आदि व्यवस्था कराना सुनिश्चित करेंगे।