गोरखपुर (राष्ट्र की परम्परा)। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय में 1 नवम्बर 2025 को सैमसंग इनोवेशन कैंपस 2025 का प्रमाण पत्र वितरण समारोह आयोजित होगा। इस अवसर पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कार्यक्रम में शामिल होंगे।
समारोह में 1600 से अधिक विद्यार्थियों को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, बिग डेटा, इंटरनेट ऑफ थिंग्स (IoT) और कोडिंग एवं प्रोग्रामिंग जैसी प्रौद्योगिकियों में प्रशिक्षण पूरा करने पर प्रमाण पत्र प्रदान किए जाएंगे। इस पहल का उद्देश्य युवाओं को उद्योग-आधारित प्रशिक्षण देकर डिजिटल दक्षता बढ़ाना है।
कुलपति प्रो. पूनम टंडन ने कहा कि यह कदम विश्वविद्यालय और पूर्वांचल के युवाओं के डिजिटल सशक्तिकरण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।
मुख्यमंत्री करेंगे सैमसंग इनोवेशन कैंपस 2025 का प्रमाण पत्र वितरित
RELATED ARTICLES
