
आगरा, (राष्ट्र की परम्परा)
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को आगरा मंडल के मंत्रियों, विधायकों और विधान परिषद सदस्यों संग विकास कार्यों की मंडलीय समीक्षा बैठक की। उन्होंने निर्देश दिए कि जनप्रतिनिधियों के प्रस्तावों को प्राथमिकता देकर कार्ययोजना बनाई जाए और गुणवत्तायुक्त कार्य समय से पूर्ण कर लोकार्पित किए जाएं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि बरसात से क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मत के लिए अभी से सर्वे कर तैयारी की जाए, ताकि बरसात के बाद अभियान चलाकर गड्ढामुक्ति सुनिश्चित की जा सके। साथ ही शहरी क्षेत्रों में जलभराव से निपटने को प्रभावी ड्रेनेज योजना बनाने के निर्देश दिए।
धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने हेतु मंदिरों के संपर्क मार्गों के निर्माण और कुल 590 करोड़ की 160 परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा भी हुई। वहीं, आगरा विकास प्राधिकरण की 1515.47 करोड़ की लागत वाली ‘अटलपुरम् टाउनशिप योजना’ का शिलान्यास किया गया, जिसमें 1430 आवासीय भूखंड, ग्रुप हाउसिंग, व्यावसायिक, शैक्षणिक, स्वास्थ्य, पुलिस चौकी व कन्वेंशन सेंटर जैसी सुविधाएं शामिल हैं।
बैठक में मंत्री जयवीर सिंह, योगेन्द्र उपाध्याय, बेबी रानी मौर्य, लक्ष्मी नारायण चौधरी, धर्मवीर प्रजापति सहित जनप्रतिनिधि व अधिकारी उपस्थित रहे।
More Stories
भाजपा के जनविरोधी नीतियों को जन जन पहुंचाने का कांग्रेसियों ने लिया निर्णय
कांग्रेस ही है अल्पसंख्यक समुदाय की सच्ची हितैषी – डॉ धर्मेन्द्र पांडेय
फर्जीवाड़ा, धमकी और नकली नोटों के गोरखधंधे में फंसा सपा का जिला पंचायत सदस्य राजा मानसिंह गिरफ्तार