गोरखपुर(राष्ट्र की परम्परा)
रामनवमी के पावन पर्व पर बुधवार को गोरखनाथ मंदिर में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने धार्मिक अनुष्ठान के तहत यज्ञशाला में यज्ञ किया। इस दौरान गोरखनाथ मंदिर के तमाम पुजारी मौजूद रहे। मुख्यमंत्री ने खुद मंत्रउच्चारण के साथ यज्ञ किया, और लोकमंगल की कामना भी सामूहिक रूप से की गई। उन्होंने रामनवमी के मौके पर प्रदेशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं भी दी।