December 23, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह 24 जून को

पांचों विधानसभा क्षेत्रों में स्थल प्रस्तावित ।

खंड विकास अधिकारी बनाए गए नोडल अधिकारी।

महराजगंज ( राष्ट्र की परम्परा) मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजनान्तर्गत जनपद में सामूहिक विवाह का भव्य आयोजन 24 जून को जनपद के पाँचों विधानसभा क्षेत्रों में किया जाएगा। उक्त जानकारी मुख्य विकास अधिकारी संतोष कुमार राय ने एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी । उन्होंने कहा कि स्थल प्रस्तावित कर आयोजन के सफल संचालन हेतु संबंधित ब्लॉक के खंड विकास अधिकारी को नोडल नामित किया गया है। कार्यक्रम की सफलता को सुनिश्चित करने के लिए जिलास्तरीय अधिकारियों को नामित करते हुए कार्यक्रम की व्यवस्था की मॉनिटरिंग एवं अन्य दायित्वों के निर्वहन हेतु आवश्यक निर्देश दिए ।
विधानसभा सदर में सामूहिक विवाह का आयोजन महालक्ष्मी लॉन में किया जाएगा, जिसके लिए नोडल अधिकारी चन्द्रशेखर कुशवाहा, ख०वि०अ०, सदर होंगे। जिलास्तरीय अधिकारी के रूप में शांत प्रकाश श्रीवास्तव, जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी और ध्रुवचन्द त्रिपाठी, जिला प्रोवेशन अधिकारी को नामित किया गया है। विधानसभा क्षेत्र पनियरा के अंतर्गत सामूहिक विवाह का आयोजन विकास खण्ड परिसर, परतावल में किया जाएगा। यहां रजत गुप्ता, ख०वि०अ० परतावल नोडल अधिकारी होंगे जबकि रामशिष्ट, उपनिदेशक कृषि जिलास्तरीय अधिकारी के रूप में अपने दायित्वों का निर्वहन करेंगे। विधानसभा क्षेत्र सिसवां के लाभार्थियों के सामूहिक विवाह का आयोजन विकास खंड परिसर निचलौल में किया जाएगा। यहाँ नोडल अधिकारी के रूप में मनोज श्रीवास्तव, ख०वि०अ० निचलौल और जिलास्तरीय अधिकारी के रूप में श्री यावर अब्बास, जिला पंचायत राज अधिकारी अपने-अपने दायित्वों का निर्वहन करेंगे।
इसी प्रकार नौतनवां विधानसभा क्षेत्र में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह का आयोजन विकास खण्ड परिसर, लक्ष्मीपुर में किया जाएगा। यहां पर सुशान्त सिंह, ख०वि०अ०, लक्ष्मीपुर नोडल अधिकारी और कन्हैया यादव को जिलास्तरीय अधिकारी के रूप में नामित किया गया है। फरेंदा विधानसभा के अंतर्गत सामूहिक विवाह का आयोजन जयपुरिया इण्टर कॉलेज परिसर आनन्दनगर में किया जाएगा, जिसके नोडल अधिकारी अमरनाथ पाण्डेय, खण्ड विकास अधिकारी, फरेन्दा होंगे, जबकि अमरनाथ राय, जिला विद्यालय निरीक्षक जिलास्तरीय अधिकारी के रूप में अपने दायित्वों का निर्वहन करते हुए कार्यक्रम की सफलता को सुनिश्चित करेंगे।