कुशीनगर(राष्ट्र की परम्परा)
रविवार को कुशीनगर में आयोजित कार्यक्रम में सीएम योगी आदित्यनाथ ने जनपद के विभिन्न विकास कार्यों के साथ राजापाकड़ चौराहा से दुदही मार्ग से जोड़ने वाले पांच किमी लंबे राजाराम मिश्र मार्ग का भी शिलान्यास किया। इससे क्षेत्रीय जनता में हर्ष व्याप्त है।
16.77 करोड़ की लागत की उक्त परियोजना कसया-तमकुहीरोड मार्ग के राजापाकड़ से धर्मपुर पर्वत होते हुए मठिया भोकरिया जिन्न बाबा के स्थान तक पांच किमी तक बनेगी। अभी तक राजाराम मिश्र मार्ग की लंबाई 3.3 किमी व चौड़ाई तीन मीटर है,अब उक्त मार्ग की चौड़ाई चार बढ़कर सात मीटर व लंबाई 1700 मीटर बढ़कर पांच किमी हो जाएगी। सड़क का सुदृढ़ीकरण भी होगा। मुख्यमंत्री द्वारा मार्ग शिलान्यास पर, भारतीय किसान संघ के प्रांतीय मंत्री व प्रगतिशील किसान हरिगोविंद मिश्र, दिवाकर शुक्ल, प्रधान प्रतिनिधि अमर हिन्दुस्तानी, आरएसएस के सह जिला कार्यवाह व्यास गोंड, रामसुंदर प्रसाद, रमाकांत प्रसाद, वीरबहादुर, लक्ष्मी प्रसाद, सच्चिदानंद, चन्दन गौतम, मार्कंडेय सिंह, प्रेमप्रकाश यादव, शंभू गुप्ता, जंगलाल, काशीनाथ, प्रधान प्रतिनिधि कुंदन सिंह पटेल, मस्तराज सिंह, विजय कुशवाहा, राजधारी यादव आदि ने प्रसन्नता व्यक्त की है।
More Stories
149 लीटर देशी शराब बरामद
मण्डलायुक्त ने चंगेरा-मंगेरा में लगाई चौपाल
अधिवक्ता दिवस मनाया गया