

सीडीओ की अध्यक्षता में जिला उद्योग बन्धु समिति एवं जिला निर्यात प्रोत्साहन समिति की बैठक सम्पन्न
संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार इन्वेस्ट यूपी के नए कार्यालय भवन का उद्घाटन तथा इन्वेस्टर्स के साथ सीधा संवाद किया।
उक्त कार्यक्रम का सजीव प्रसारण जनपद स्तर पर कलेक्ट्रेट सभागार में अधिकारीगणों एवं जनपद के सम्मानित उद्यमियों सहित अन्य लोगों द्वारा देखा और सुना गया।
मुख्यमंत्री योगी ने इन्वेस्ट यूपी के नए कार्यालय भवन का बटन दबाकर एवं फीता काटकर उद्घाटन किया। इसके बाद मुख्यमंत्री ने नए कार्यालय परिसर के समस्त विंगो का अवलोकन भी किया और मुख्यमंत्री ने नवीन कार्यालय भवन के सभाकक्ष में उपस्थित अधिकारियों एवं सम्मानित उद्यमियों को संबोधित करते हुए कहा कि इन्वेस्ट यूपी का उद्देश्य निवेश के लिए यूपी में बेहतर माहौल उपलब्ध कराना, निवेशकों की सुविधा एवं हित का ध्यान देना, निवेश प्रकिया का सरलीकरण किया जाना है। इससे निवेश का नया इकोसिस्टम विकसित होगाl उन्होंने कहा कि अधिकारीगण उद्यमियों के साथ सद्भावना एवं दोस्ताना व्यवहार करें। उन्होंने निवेशकों को उत्तर प्रदेश की आर्थिक व्यवस्था का साझीदार बताया और कहा कि उद्यमियों के हितों का संरक्षण इन्वेस्ट यूपी की सर्वोच्च प्राथमिकता एवं प्रतिबद्धता है।
मुख्यमंत्री द्वारा उद्घाटन कार्यक्रम का सीधा प्रसारण के पश्चात जिलाधिकारी महेन्द्र सिंह तंवर के निर्देश के क्रम में मुख्य विकास अधिकारी संत कुमार की अध्यक्षता में जिला उद्योग बन्धु समिति एवं जिला निर्यात प्रोत्साहन समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई।
बैठक में सदस्य सचिव उपायुक्त उद्योग राजकुमार शर्मा द्वारा निवेश मित्र पोर्टल पर लम्बित प्रकरणों की सूची विभागवार प्रस्तुत किया। जिस पर मुख्य विकास अधिकारी द्वारा सम्बन्धित विभागों को निवेश मित्र पोर्टल पर लम्बित प्रकरणों को यथाशीघ्र निस्तारण हेतु निर्देशित किया गया। उपायुक्त उद्योग द्वारा विभाग द्वारा संचालित विभिन्न स्वरोजगारपरक योजनाओं यथा-प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम योजना, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना एवं एक जनपद एक उत्पाद वित्तपोषण योजना की प्रगति के सम्बन्ध में समिति को अवगत कराया गया जिस पर मुख्य विकास अधिकारी द्वारा आवश्यकतानुसार संबंधित अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिया गया।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी द्वारा ग्लोबल इन्वेस्टर समिति-2023 में प्राप्त प्रस्ताव के संबंध में समीक्षा की गई, इसके अतिरिक्त औद्योगिक क्षेत्र खलीलाबाद के प्रकरणों पर विचार किया गया तथा औद्योगिक इकाइयों की सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था, एमएसएमई इकाइयों में शिक्षुता प्रशिक्षण कार्यक्रम की प्रगति सहित समिति द्वारा उठाए गए अन्य बिंदुओं पर विचार विमर्श करते हुए मुख्य विकास अधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को औद्योगिक क्षेत्र में विद्युत एवं साफ सफाई व्यवस्था बेहतर बनाए रखने हेतु निर्देशित किया गया। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा उद्यमी संगठनों/उद्यमियों को अधिक से अधिक निर्यात करने हेतु प्रोत्साहित किया गया।
इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. रामानुज कनौजिया, उपयुक्त मनरेगा प्रभात द्विवेदी, अधिशाषी अभियन्ता विद्युत वितरण खण्ड रणधीर कुमार, सम्मानित उद्यमीगण, उद्यमी मित्र एवं जनपद के विभिन्न विभागों के अधिकारीगण आदि उपस्थित रहे।
More Stories
ज़िला अस्पताल में फर्जी डॉक्टर का खुलासा, इलाजFake doctor exposed in district hospital, woman dies due to lack of treatment के अभाव में महिला की मौत
हिंदुत्व की आस्था पर मंत्री द्वारा चोट, मंदिर भूमि कब्जे के आरोप से गरमाया माहौल
आईटीआई प्रवेश 2025 : अचयनित सूची जारी, 22 अगस्त तक करें आवेदन पत्र जमा