Thursday, October 16, 2025
Homeउत्तर प्रदेशमुख्यमंत्री वर्चुअल माध्यम से राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय का हुआ लोकार्पण

मुख्यमंत्री वर्चुअल माध्यम से राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय का हुआ लोकार्पण

एमएलसी ने सीडीओ के साथ शिलालेख का किया अनावरण

बहराइच (राष्ट्र की परम्परा)। मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ द्वारा आयुष विभाग के अन्तर्गत निर्माण परियोजनाओं के तहत जनपद के सुदूर अंचल भारत-नेपाल सीमा क्षेत्र में रूपये 29.40 लाख की लागत से नवनिर्मित राजकीय आयुर्वेद चिकित्सालय बलाई गांव का वर्चुअली माध्यम से लोकार्पण किया गया,मुख्यमंत्री द्वारा लोकभवन लखनऊ में आयोजित लोकार्पण कार्यक्रम का विकास भवन सभागार में सजीव प्रसारण किया गया। सजीव प्रसारण के उपरान्त एमएलसी डॉ प्रज्ञा त्रिपाठी ने मुख्य विकास अधिकारी रम्या आर के साथ शिलालेख का अनावरण किया। कार्यक्रम में क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डॉ रंजन वर्मा ने कार्यक्रम का संचालन किया, इस अवसर पर प्रभारी चिकित्साधिकारी बलाई गांव डॉ सुधीर उपाध्याय सहित डॉ चेतन आनंद, डॉ उपेन्द्र रावत, डॉ विजय गौतम, डॉ आशीष, डॉ संतोष, यूपीपीसीएल के प्रतिनिधि अमित, संजय त्रिपाठी, अनिल रावत, प्रवीण श्रीवास्तव, धर्मेन्द्र, सहित अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments