Thursday, December 4, 2025
HomeUncategorizedमुख्य चिकित्सा अधिकारी ने जन जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखा कर...

मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने जन जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखा कर किया रवाना

शाहजहांपुर(राष्ट्र की परम्परा)
राष्ट्रीय बालिका दिवस पर जन जागरूकता रैली को मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. आरके गौतम ने कलेक्ट्रेट परिसर से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया, जो जेल रोड, अन्टा चौराहा से होती हुई पुराना जिला चिकित्सालय परिसर में समापन हुआ। रैली में विभिन्न स्कूलों के छात्र छात्राओं ने हाथ में जागरूकता स्लोगन लिखे बैनर पोस्टर लेकर रैली में प्रतिभाग किया। राष्ट्रीय बालिका दिवस का उद्देश्य लड़कियों के अधिकारों की रक्षा करना और उन्हें हर क्षेत्र में समान अवसर प्रदान करना है। समाज में बालिकाओं की स्थिति को सुधारने और उन्हें बेहतर मार्ग उपलब्ध कराने के लिए मनाया जाता है। हर साल ये खास दिन 24 जनवरी को मनाया जाता है, जिसका उद्देश्य बालिका सुरक्षा, शिक्षा और सम्मान है। राष्ट्रीय बालिका दिवस के मौके पर जागरूकता संदेशों के जरिए बालिकाओं की सुरक्षा और सशक्तिकरण हेतु लोगों को जागरूक किया गया। इस दौरान यूनीसेफ की जिला समन्वयक हुदा जहरा सहित अन्य संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments