February 5, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने प्राथमिक विद्यालयों का औचक निरीक्षण

शाहजहांपुर(राष्ट्र की परम्परा)
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. आर के गौतम ने कम्पोजिट विद्यालय मण्डी, सराय काइयां नगर क्षेत्र शाहजहांपुर एवं विकास खंड भावलखेड़ा के पूर्व माध्यमिक विद्यालय मिश्रीपुर का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान बच्चों से गणतंत्र दिवस व स्वतंत्रता दिवस के बारे में जानकारी ली गई। अंग्रेजी में पक्षियों, फलों के नाम ब्लैकबोर्ड लिखवाकर देखा गया। बच्चों से सामान्य ज्ञान के बारे में पूछा गया बच्चों द्वारा सही उत्तर दिए जाने पर उनका उत्साहवर्धन भी किया गया। पहाड़े ,हिंदी, अंग्रेजी पढ़वाकर शिक्षा की गुणवत्ता चेक की गई।