July 8, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट ने किया जिला कारागार का निरीक्षण

संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट अनिल कुमार द्वारा जिला कारागार संत कबीर नगर का मासिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कारागार में निरूद्ध बन्दियों के समस्याओं को सुना तथा उन पर आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए। सीजेएम ने कारागार की पाकशाला का निरीक्षण किया व भोजन की गुणवत्ता एवं कारागार की साफ सफाई व्यवस्था ठीक पाई।
इस अवसर जेल अधीक्षक राजेश कुमार राय, चिकित्साधिकारी डा. वरुणेश दूबे, प्रभारी जेलर राज कुमार गौतम, उप कारापाल गीता रानी, हरिकेश गौड़, वरिष्ठ सहायक केके पाण्डेय, जेल वार्डर सिद्धार्थ सिंह, आदि उपस्थित रहें।