संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। उप क्रीड़ाधिकारी दिलीप कुमार ने बताया है कि खेल निदेशालय उप्र एवं जिला प्रशासन के समन्वय से राष्ट्रीय खेल दिवस 2023 के शुभ अवसर पर दिनांक 21 से 29 तक खेल सप्ताह मनाया जाना सुनिश्चित है।
उक्त के अनुपालन मे जिला खेल कार्यालय मा० काशीराम जी स्पोर्टस स्टेडियम द्वारा जिला स्तरीय जूनियर बालक फुटबाल, हैण्डबाल, एथलेटिक्स बालक-बालिका खेल प्रतियोगिताओं का शुभारम्भ मुख्य विकास अधिकारी संत कुमार द्वारा किया गया।
सर्व प्रथम उप क्रीड़ाधिकारी दिलीप कुमार द्वारा मुख्य अतिथि को बुके देकर स्वागत किया गया। उसके उपरान्त मुख्य अतिथि द्वारा किसान इण्टर कालेज बनाम स्टेडियम एकादश के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर प्रतियोगिता का शुभारम्भ किया।
इस अवसर पर जिला फुटबल संघ के सचिव वी0के0 विश्वास, शैलेन्द्र सिंह गुड्डू, जिला पालीबाल संघ के सचिव श्रीचन्द्र स्टेडियम के समस्त कर्मचारी आदि उपस्थित रहे।
उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता का पहला मैच किसान इण्टर कालेज बनाम स्टेडियम एकादश के मध्य खेला गयाl प्रथम हाफ में स्टेडियम एकादश के अर्पित जर्सी न० 12 ने शानदार मैदानी गोल करके 10 की बढ़त बना लीl खेल के 25 वें मिनट में किसान इण्टर कालेज के दीपान्कर जर्सी न० 15 ने शानदार गोल करके मैच को बराबरी पर ला दियाl दूसरे हाफ में स्टेडियम एकादश के अभिषेक जर्सी न० 23 ने मैच के 64वें मिनट में शानदार गोल कर 2-1 से अपने टीम को विजय दिलायी।
उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता का दूसरा मैच माइण्ड स्केप एकेडमी बनाम उच्च प्राथमिक विद्यालय पटखौली के मध्य खेला गया। जिसमे माइण्ड स्केप की तरफ से जुनैद ने 15वे मिनट में गोल कर अपनी टीम को बढ़त दिला दीl आखिरी समय तक स्कोर 1-0 पर खत्म हुआl इस तरह माइण्ड स्केप एकडेमी विजयी रहीl अमित कुमार, अश्वनी पटेल, सूरज कुमार, विमलेश, सकील द्वारा निर्णायक की भूमिका निभायी गयी। दिनांक 22-08-2023 को पहला मैच अनिल पब्लिक स्कूल बनाम उच्च प्राथमिक विद्यालय, बघौली के मध्य खेला जायेगा, दूसरा मैच स्टेडियम जूनियर बनाम सरदार पटेल इण्टर कालेज के बीच खेला जायेगा।
More Stories
पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह जयंती पर किसान सम्मान दिवस आयोजित
खेल स्वस्थ रखने के साथ मानसिक स्फूर्ति भी देता है- पुष्पा चतुर्वेदी
चौधरी चरण सिंह की जयंती पर विशेष कार्यक्रम का हुआ आयोजन