मुख्य विकास अधिकारी ने की जिला स्तरीय उद्योग बन्धु समिति की बैठक

बलिया (राष्ट्र की परम्परा)। मुख्य विकास अधिकारी ओजस्वी राज की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय उद्योग बन्धु समिति की बैठक संपन्न हुई। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ने उद्यमियों की समस्याओं को सुनकर संबंधित अधिकारियों को प्राथमिकता के आधार पर शीघ्र निस्तारित करने के निर्देश दिए। बैठक में औद्योगिक स्थान,बनरही में पानी के निकास के प्रकरण पर उपायुक्त उद्योग रवि कुमार शर्मा ने बताया कि आगणन तैयार कर आयुक्त एवं निदेशक उद्योग,कानपुर को भेज दिया गया है जिस पर मुख्य विकास अधिकारी ने पैरवी करने के निर्देश दिए इस संबंध में व्यापारियों ने कहा कि जब तक आगणन स्वीकृत नहीं हो जाता है स्थाई तौर पर एक सोखपिट का निर्माण करा दिया जाय, व्यापारियों द्वारा भी सहयोग किया जाएगा बैठक में औद्योगिक स्थान बनरही के अंदर झुके हुए विद्युत खंभों को सीधा किए जाने के प्रकरण पर अधिशासी अभियंता विद्युत ने बताया कि टेंडर हो गया है शीघ्र ही कार्य पूर्ण हो जाएगा उपायुक्त उद्योग बन्धुओ ने बताया कि निवेश मित्र पोर्टल पर वित्तीय वर्ष 2025-26 में अब तक कुल 82 ऑनलाइन आवेदन प्राप्त हुए हैं जिसमें से 66 आवेदनों का निस्तारण किया जा चुका है तथा 16 आवेदन विभिन्न विभागों के स्तर पर लंबित है जिस पर मुख्य विकास अधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को आवेदनों को समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारित करने के निर्देश दिए उपायुक्त उद्योग ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2025-26 में अब तक कुल 957 उद्यम पंजीयन हुआ है मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना के तहत् 132 लक्ष्य, एक जनपद-एक उत्पाद के अंतर्गत 06 लक्ष्य एवं मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना के अंतर्गत 1700 का लक्ष्य प्राप्त हुआ है बैठक में मेसर्स फ्रेंडस कंप्यूटर प्रो0 रजनीकांत सिंह द्वारा पूर्व में कार्यालय जिला बेसिक शिक्षाधिकारी को आपूर्त किए गए कंप्यूटर के भुगतान के प्रकरण पर जिला बेसिक शिक्षाधिकारी ने बताया कि शासन से बजट की मांग के लिए अनुस्मारक पत्र प्रेषित कर दिया गया है, जिस पर मुख्य विकास अधिकारी ने जिला बेसिक शिक्षाधिकारी को पैरवी करने के निर्देश दिए बैठक में व्यापारियों द्वारा ई-रिक्शा के रूट निर्धारण के अनुरोध पर मुख्य विकास अधिकारी ने नगर मजिस्ट्रेट को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए बैठक में व्यापारियों ने कहा कि हम सभी व्यापारियों को जेम पोर्टल का प्रशिक्षण दिलाया जाय, जिस पर मुख्य विकास अधिकारी ने उपायुक्त उद्योग को कार्यशाला/प्रशिक्षण आयोजित कराने के निर्देश बैठक में व्यापारी विजय कुमार गुप्ता ने कहा कि मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना के अंतर्गत बैंकों द्वारा ऋण आवेदनों को बिना वजह के निरस्त कर दिया जा रहा है, जिस मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि बैंकर्स के साथ लगातार बैठक की जा रही है बैंकर्स को इस योजना में प्रगति लाने के साथ ही आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए हैं तथा यह भी निर्देशित किया गया है कि अनावश्यक ऋण आवेदनों को निरस्त न किया जाय जिलाध्यक्ष पूर्वांचल उद्योग व्यापार मंडल मंजय सिंह ने कहा कि ओवरब्रिज के बगल से गुजर रहे बिजली तार,जो ब्रिज से सटकर गुजर रही है,खतरा बना रहता है, जिस पर मुख्य विकास अधिकारी ने अधिशासी अभियंता,विद्युत को आगणन तैयार कर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए बैठक में अपर पुलिस अधीक्षक कृपा शंकर एवं नगर मजिस्ट्रेट श्री आसाराम वर्मा सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण तथा जिला अध्यक्ष उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार संगठन अशोक कुमार गुप्ता, जिला अध्यक्ष उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल विजय कुमार गुप्ता, जिला अध्यक्ष पूर्वांचल उद्योग व्यापार मंडल मंजय सिंह, पूर्वांचल उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप वर्मा,अखिल उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश उपाध्यक्ष अरविंद गांधी, फेडरेशन व्यापार मंडल के प्रदेश सचिव रजनीकांत सिंह सहित अन्य उद्यमीगण उपस्थित रहें।

rkpnewskaran

Recent Posts

365 दिन अपने बलबूते खड़ी रहती है हिंदी

हिंदी पखवाड़ा पर केंद्रित हिंदी की खोज-खबर लेने का विशेष दिन है हिंदी दिवस. इस…

55 seconds ago

असम में पीएम मोदी का कांग्रेस पर तीखा प्रहार, 6,300 करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास

दरांग (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को असम के दरांग में आयोजित…

15 minutes ago

कम्प्यूटर सेंटर की आड़ में चल रहा था स्पा और सेक्स का कॉकटेल, 12 गिरफ्तार

मेरठ (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)उत्तर प्रदेश के मेरठ में पुलिस ने गढ़ रोड स्थित सम्राट…

4 hours ago

तेंदुए के हमले में 4 वर्षीय बच्ची की मौत, गांव में दहशत

प्रतीकात्मक पौड़ी (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)उत्तराखंड के पौड़ी जिले के चौबट्टाखाल क्षेत्र में एक दिल…

5 hours ago

सुबह 5 से 8 बजे तक चला देवरिया पुलिस का मॉर्निंग वॉकर चेकिंग अभियान

देवरिया, (राष्ट्र की परम्परा)पुलिस अधीक्षक देवरिया विक्रान्त वीर के निर्देशन में रविवार की सुबह 5…

6 hours ago

दुष्कर्म पीड़िता को जानते थे आरोपी, पिता की तहरीर पर दोनों गिरफ्तार

हरदोई (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)। पुलिस ने एक सनसनीखेज मामले का खुलासा करते हुए बताया…

7 hours ago