
कुशीनगर(राष्ट्र की परम्परा)
प्राथमिकता विकास कार्यक्रमों की मासिक समीक्षा बैठक मुख्य विकास अधिकारी गुंजन द्विवेदी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई।
बैठक में सिंचाई, विद्युत, जिला पंचायती राज, कृषि, नगर विकास, पीएम आवास योजना, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, मनरेगा, मुख्यमंत्री आवास योजना, जिला पूर्ति, उद्यान, समाज कल्याण, प्रोवेशन , आईसीडीएस, बेसिक शिक्षा, कौशल विकास, श्रम, खादी ग्राम उद्योग, सहकारिता, लोक निर्माण विभाग, व पशुपालन संबंधित विभिन्न विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा की गई।इस क्रम में अधिशासी अभियंता सिंचाई विभाग को सिल्ट सफाई व ड्रेन सफाई के संदर्भ में निर्देशित किया गया और कहा गया कि हेड से टेल तक सफाई सुनिश्चित किया जाए। विद्युत विभाग से विद्युत संबंधित सभी लंबित मामलों को पूर्ण करने के निर्देश दिए गए तथा निवेश मित्र व झटपट पोर्टल पर शिकायतों के संदर्भ में प्रगति जानी गई। कृषि विभाग से पीएम किसान सम्मान निधि, फसल बीमा योजना के बारे में जनपद में हुई प्रगति के बारे में जाना गया। जिला पंचायत राज विभाग से सामुदायिक शौचालय, कायाकल्प, पंचायत भवन निर्माण, हैंड पम्प रिबोर, आदि के बारे में जानकारी ली गई।परियोजना निदेशक डूडा वेद प्रकाश यादव से शहरी आवास के लाभार्थियों के लम्बित किश्तों के भुगतान हेतु जानकारी ली गई, तथा बैंक में लंबित आवेदनों की संख्या के बारे में पूछा गया। प्रधानमंत्री आवास योजना(ग्रामीण) के संदर्भ में भूमि विवाद व लम्बित सभी मामलों का निस्तारण करने हेतु परियोजना निदेशक जगदीश त्रिपाठी को निर्देशित किया गया।राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के संदर्भ में उपायुक्त एन आर एल एम आर एस गौतम से जनपद में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत कार्यरत समूह की संख्या, उनके प्रशिक्षण, बाजार इत्यादि के बारे में जानकारी ली गई। मुख्य विकास अधिकारी ने जिला उद्यान अधिकारी कृष्ण कुमार से फल, सब्जी व मसाला की खेती के लिए सरकार द्वारा दी जाने वाली सब्सिडी की स्थिति के बारे में पूछा। प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना, हाईटेक नर्सरी आदि के बारे में भी प्रगति की समीक्षा की गई। समाज कल्याण अधिकारी विपिन पांडेय से जनपद में सामुहिक विवाह संबंधी आवेदनों की अद्यतन स्थिति के बारे में जाना गया। मुख्य विकास अधिकारी ने बेसिक शिक्षा अधिकारी राम जियावन मौर्य को ऑपरेशन कायाकल्प के तहत फर्नीचर, टॉयलेट, विकलांग शौचालयों को ससमय पूर्ण कराए जाने हेतु निर्देशित किया। लोक निर्माण विभाग निर्माण खंड व प्रांतीय खंड के विभिन्न निर्माण कार्यों की प्रगति की समीक्षा की गई तथा कार्य की गति बढ़ाने जाने हेतु निर्देशित किया गया। इस अवसर पर परियोजना निदेशक जगदीश त्रिपाठी, उपायुक्त मनरेगा राकेश कुमार व सभी संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
More Stories
रामलीला मैदान में एनजीओ संयोजक पर हमला, जान से मारने की धमकी; दूसरे पक्ष ने भी दी तहरीर
महन्थ पर जानलेवा हमला, नगरपालिका अध्यक्ष पर आरोप
युवती का संदिग्ध हालात में शव फंदे से लटका मिला, जांच में जुटी पुलिस